बुन्‍देलखण्‍ड की मांग को लेकर हो रहे बंद के लिए मांगा समर्थन

0 मशाल जुलूस निकालकर सत्‍याग्रह से जुड़ने की अपील की

0
743

झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए 17 सितम्बर से किये जा रहे सामूहिक सत्यागृह के तहत 26 नवम्बर को किए जा रहे झांसी बन्द के लिए बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा सीपरी बाजार में मशाल जूलूस निकाल कर व्यापारियों से समर्थन मांगा।
उप्र व्यापार मण्डल शाखा महानगर, जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल महानगर शाखा एवं उप्र उद्योग व्यापार मण्डल युवा शाखा के अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने ‘‘जय बुन्देलखण्ड 26 नवम्बर को झांसी बन्द’’ के नारों के साथ बन्द का समर्थन करते हुए एलान किया कि पृथक राज्य निर्माण के लिए व्यापारी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे। मशाल जूलूस टण्डन रोड से प्रारम्भ होकर रामा बुक डिपो चौराहा होते हुए सुभाष मार्केट, रसबाहर का चौहारा, किराना बाजार से तांगा स्टेण्ड पुल के नीचे समाप्त हुआ। सीपरी बाजार महासमिति के अध्यक्ष सन्तोष साहू, महामंत्री चौधरी फिरोज, प्रभूदयाल साहू, पंकज शुक्ला, सोनू उपाध्याय, प्रवीण शर्मा, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप अग्निहोत्री, राकेश दुवे, प्रमोद चौरसिया, अजय अहिरवार, शाशिकान्त कारलेकर के साथ व्यापारियों ने मशाल थाम कर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण कराने की प्रतिज्ञा ली। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबू लाल तिवारी, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय , बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा, दिनेश भार्गव, अशोक सक्‍सेना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, कु0 बहादुर आदीम, मकबूल सिददीकी, मंजू रायकवार, मनोज रायकवार, नरेश वर्मा, प्रदीप झा, प्रदीप गुर्जर, गोविन्द सोनकर, घनश्याम गौतम, अरूण रायकवार, प्रभू दयाल कुशवाहा, अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मशाल जूलूस में गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड, अपना हक जानो श्रमिक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भी झांसी बन्द का ऐलान करते हुए मशाल जूलूस में भाग लिया। मशाल जूलूस का संचालन विजित कपूर ने किया। अन्त में रिजवाईन राईन एवं रिजवाना गौरी ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY