विदेशी पर्यटकों केे अधिक रुकने से स्‍थानीय लोगों को होगा ज्‍यादा लाभ – प्रो. काबिया

0
833

झांसी। बुंदेलखंड विश्‍वविद्यालय के आईटीएचएम विभाग के एमबीए टूरिज्‍म के छात्रों द्वारा ईको टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामराजा एडवेंचर व ओरछा अभ्यारण, वन विभाग के सहयोग से ईको रिस्‍पोंसिबल ट्रैक का आयोजन किया गया, जिसके तहत ओरछा अभयारण में लगभग 35 कि मी साईकिल चलाकर लोटना गॉव, बिल्ट घाट, सिंहपुरा गांव, ठाकुर बाबा वॉच टॉवर व अन्य स्थानों पर भ्रमण किया गया ।


ट्रैक के प्रारंभ में विभाग के समन्‍वयक प्रो. सुनील काबिया ने कहा कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी गांवो में है और विदेशी पर्यटक भारत की भारतीयता देखने आता है जो गांवो में बस्ती है। ग्रामीण और ईको टूरिज्‍म कम लागत वाला एवं एन्‍वायरनमेण्‍ट फ्रेंडली होता है। ऐसे में हमको इको टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे ओरछा आने वाले टूरिस्ट का रहने का समय बढ़ा सकें और टूरिज्म के विभिन्‍न समाजिक और आर्थिक लाभ यहां के स्‍थानीय लोगों को मिल सकें। छात्रों को इस पहल के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर धनन्‍जय श्रीवास्‍तव, ओरछा अभ्‍यारण्‍य के वनअधिकारी आयुष सक्‍सेना, सम्‍भवी अग्‍निहोत्री, श्रेयांशी, विक्रम सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, प्रशांत शर्मा, आनन्‍द यादव, राशि, स्‍वदीप और मनोहर आदि मौजूद रहे। अंत में आयोजन के सूत्रधार मनोहर लाल ने आभार प्रकट किया और पर्यावरण कंजर्वेशन के प्रति जागरूक किया।

LEAVE A REPLY