अलग बुन्‍देलखण्‍ड को हो रहे सत्‍याग्रह में आई तेजी

0
758

झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए किये जा रहे सामूहिक सत्यागृह के अन्तगर्त 26 नवम्बर को किये जा रहें झाॅसी बन्द के लिए बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा शहर के बाजारों में मशाल जूलूस निकाल कर व्यापारियों से समर्थन मांंगा।
रानीमहल पर जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल एवं बुन्देलखण्ड विकास सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता ‘‘जय जय बुन्देलखण्ड- 26 को झांंसी बन्द, के नारों के साथ सुभाषगंज, गांधी रोड़, मुरलीमनोहर मन्दिर, बडा बाजार, बिसाती बाजार, गंदीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चैक, सिन्धी तिराहा से रानीमहल पर सभा के रूप में समाप्त हुआ जहां 26 तारीख के बन्द को लेकर उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर समर्थन करते हुए कहा कि हम स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बन्द रखेंगें।
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति व्यापारियों का ग्राहकों का एवं राहगीरों का उत्साह देखकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत सभी लोगों की बाछे खिल गयी। व्यापारियों ने कहा ‘‘खुला समर्थन खुला सर्पोट बुन्देलखण्ड राज्य पर है अब चोट’’।
शहर क्षेत्र के व्यापारियों ने बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण के बन्द के लिए उत्साह इसलिए भी बढ गया कि तीन बडे व्यापारिक संगठन उ0प्र0 व्यापार मण्डल, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल एवं जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल ने अपना समर्थन दे दिया है जिस कारण सभी व्यापारियों मेे बुन्देलखण्ड निर्माण को लेकर एकता देखी जा रहीं है।
मशाल यात्रा में जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सुडेले, दिनेश जोशी, जैकी पहलवान, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबू लाल तिवारी, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय , बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा, दिनेश भार्गव, अशोक सक्सैना एड0, रघुराज शर्मा, जगमोहन बडौनिया, शमिम राईन विवेक भार्गव, रितिक कोष्टा ,उत्कर्ष साहू,, गिरजा शंकर राय, शरद प्रताप सिंह, मो0. नईम, हनीफ खांन वरिष्ठ पत्रकार, अज्जू खान, अरविन्द बादल , इमरान, विजय साहू, प्रेम सपेरा, अनिल साहू, लियाकत अली,, कु0 बहादुर आदीम, नरेश वार्मा, प्रदीप झां, प्रदीप गुर्जर, अरूण रायकवार, प्रभू दयाल कुशवाहा, आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मशाल जूलूस में संचालन राम गुप्ता ने व अन्त में मोहित मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY