बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए 26 नवम्बर को झाँसी बन्द

0
946

झांसी। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा एक पत्रकारवार्ता का आयोजन कर पृथक बुन्देलखण्ड की मांग को लेकर 26 नवम्बर को झांसी बंद का आह्वान किया। बंद में व्यापार मण्डलों, बस आपरेटर संघ समेत तमाम संगठनों ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के अध्यक्ष संजय शर्मा आदि ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह व क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने बुन्देलखण्ड की जनता से वायदा किया था कि यदि भाजपा की सरकार केन्द्र में आयी तो 03 वर्ष के भीतर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बना दिया जाएगा। तीन साल के स्थान पर चार साल पूर्ण हो जाने पर भी केन्द्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगते देखकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये संघर्ष करने वाले सभी संगठनों ने एक मंच पर आकर बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा का गठन किया और 17 सितम्बर से पृथक राज्य निर्माण के लिये महात्मा गाँधी पार्क झाँसी में लगातार सामूहिक सत्याग्रह चलाया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित कई बार ज्ञापन भेज कर अनुरोध किया गया कि अब वायदा निभाया जाये और बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये, लेकिन केन्द्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस कारण 26 नवम्बर को झांसी बंद रखा जाएगा। भानू सहाय ने बताया कि सत्याग्रह के दौरान अनेक राजनैतिक दलों कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी , लोकजनशक्ति पार्टी, अपना दल, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी, स्वतंत्र जनता राज पार्टी, समानता दल, भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी, महिला कांग्रेस आदि ने सत्याग्रह में बैठकर सहयोग प्रदान किया तथा राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल युवा झाँसी, सर्राफा बाजार व्यापार मण्डल, जिला बस ऑपरेटर ऐसोशियन, मऊरानीपुर बस ऑपरेटर ऐसोशिएसन सहित जिला पेट्रोल पम्प ऐसोसिएसन द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। वहीं राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों एवं कुलियों ने झांसी बन्द के दिन अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर राज्य निर्माण के समर्थन का एलान किया। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को सत्याग्रह स्थल से स्कूटर रैली का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संजय पटवारी, दिनेश भार्गव, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, कुँवर बहादुर आदिम, शरद प्रताप सिंह, मकबूल सिददीकी, देवी सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष साहू, नईम मंसूरी, गिरजा शंकर राय, जगमोहन बडौनिया, प्रदीप झा, शमीम राईन, नरेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY