सुबह 11 बजे से पहले डलवा लिजिए पेट्रोल, रहेगा झांसी बंद

बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु 26 नवम्बर को झाँसी बन्द कराने के लिए वाहन रैली निकाली

0
864

झांसी। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने सत्याग्रह के 71वें दिन वाहन रैली में निकाली, जिसमें 26 नवम्‍बर को झांसी बंद के आह्वान करते हुए लोगों से अपील की गई।
वाहन रैली में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल ,बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा , बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा , बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना , बुन्देलखण्ड विकास दल, बुन्देलखण्ड विकास सेना, कांग्रेस पार्टी, लोकजनाक्ति पार्टी , अपना दल ,आम आदमी पार्टी , समानता दल, भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव, पूर्व सचिव एवं प्रबन्धक जिला अधिवक्ता क्रिकेट टीम ,गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड, संदेश मानव समाज सेवा समिति, सर्व महिला कल्याण समिति , बुन्देलखण्ड गरीब सेना, कुली यूनियन, उ0प्र0 स्ववित्त पोषित शिक्षक महासंघ, झांसी बेलफेयर ऐसोशिएसन , अपना हक जानो श्रमिक कल्याण समिति, ग्वाला महासभा, जिला रायकवार , बुन्देलखण्ड क्रान्ति सेना महासभा आदि सामिल रहे। रैली में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल , उत्तर प्रदेा उद्योग व्यापार मण्डल , जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल युवा, जिला बस ऑपरेटर ऐसोसिएशन, सर्राफा बाजार , फल मण्डी , सब्जी मण्डी, टूसीटर-टेम्पो-आपे ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सत्याग्रह स्थल से गांधी उद्यान से वाहन जुलूस प्रारम्भ होकर सदर बाजार, एवट मार्केट, तालपुरा, ओरछा गेट, सैंयर गेट बाहर, गोविन्द तिराहा, गुलाम गौस खां चौक, रानी महल, सुभाष गंज, बड़ाबाजार, गन्धीगर का टपरा, सर्राफा मानिक चैक, सिन्धी तिराहा, पचकुईयां, सुभाष मूर्ति नन्दनपुरा, खाती बाबा, नगरा, कस्तूरबा, हाट का मैदान, पुलिस नं0-9, डांडी यात्रा, डी0आर0एम0 आफिस के सामने होते हुए इलाइट चौराहा से झोकन बाग होकर सत्याग्रह स्थल पर समापन किया गया। जुलूस के दौरान व्यापारियों ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति सड़क पर एकत्रित होकर जुलूस को रोककर जोरदार नारेबाजी कर समर्थन प्रदान किया। व्यापारियों ने स्वयं जुलूस का नेतृत्व कर 26 नवम्बर 2018 को स्वेच्छा से अपना प्रतिठान बन्द करने का आश्‍वासन दिया।
वाहन जुलूस में प्रमुख रूप से भानूसहाय, कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह , संजय सुयोग शर्मा, अरूण चन्देल, दिनेश भार्गव, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, शमीम राईन , ओम राय, हमीदा अंजुम, शरद प्रताप सिंह, नईम मंसूरी, बी0के0 खरे, गिरजा शंकर राय, अरविन्द सिसोदिया, मकबूल हुसैन सिददीकी, रिजवान राईन, अनिल रायकवार, लियाकत अली, जगमोहन बड़ोनिया ,सत्येन्द्र श्रीवास्तव, उत्र्का साहू, हमीदा अन्जुम, देवी सिंह कुावाहा, विनोद वर्मा ,कुंवर बहादुर आदिम, अज्जू खान, सनी यादव, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY