बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को झांसी रहा बंद

0
1014

झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए किए जा रहे सामूहिक सत्यागृह के तहत 26 नवम्बर को झांसी बन्द रखा गया। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा सोमवार को बंद को लेकर जगह जगह प्रदर्शन किया गया और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।
बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन के अन्तर्गत पूरा झाँसी अभूतपूर्व रूप से बन्द रहा। बाजार बन्द कराने के लिये बुन्‍देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा रणनीति के तहत विभिन्न घटक संगठनों को अलग-अलग क्षेत्रों में बाजार बन्द कराने का दायित्व सौंपा गया । जिसमें सभी घटक दल खरे उतरे। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में शरद प्रताप सिंह, नईम मंसूरी, अज्जू खान ,अमर सिंह ,राज सिंह, अजय सिंह ,देवेन्द्र अहिरवार ,अभय सिंह आदि सहित अनेक साथियों ने बाहर दतिया गेट, राई का ताजिया, नरिया बाजार, बिसाती बाजार ,बड़ा बाजार एवं सर्राफा बाजार में जाकर व्यापारियों के प्रतिष्‍ठान बन्द कराये।

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष भानूसहाय के नेतृत्व में अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, ओम राय, गिरजा राय, वरूण अग्रवाल, रामजी सिंह पारीछा, अनिल रायकवार, देवी सिंह कुशवाहा, कुंवर बहादुर आदिम, विनोद वर्मा, जयकरण निर्मोही, विजय रायकवार, अजय सिंह , प्रभुदयाल कुावाहा, घनयाम गौतम, प्रदीप झा, सी0डी0 लिटोरिया सहित अनेक साथियों ने सदर बाजार , एवट मार्केट , कुरैश नगर , बाहर ओरछा गेट, सैयर गेट में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल तिवारी एवं केन्द्रीय महासचिव दिनेश भार्गव के नेतृत्व में इं0 अखिलेश त्रिपाठी , प्रद्युम्न दीक्षित , लियाकत अली, अनिल पाठक, विजय सिंह साहू सहित तमाम साथियों ने रानी महल ,सुभाष गंज , गाँधी रोड एवं ओरछा गेट अन्दर में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा के नेतृत्व में शमीम राईन, राजेन्द्र सोनी श्रंगार वाले , जैकी सोनी सहित साथियों ने टकसाल मोबाईल मार्केट, मानिक चौक, जवाहर चौक में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये। बुन्देलखण्ड विकास सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में मण्डल प्रभारी जगमोहन बड़ोनिया, जिला कमाण्डेण्ट सुदेश नायक, नवीन पटेल ,सतीश गुजराती सहित अनेक साथियों ने चित्रा चैराहा से इलाईट चैराहा , जीवन साह एंव जेल चैराहा क्षेत्र के बाजार को बन्द कराया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत एवं सचिव के0पी0श्रीवास्तव ने नेतृत्व में, जिला कचहरी में अधिवक्ताओं, टाईपिस्ट एवं वेन्डरों ने काम काज बन्द रखा तो दूसरी ओर कचहरी के पास लगने वाली सभी दुकानों को पूर्व सचिव प्रमोद शिवहरे ने बन्द करा दिया , जिससे दूर दराज से आये वादकारी चाय और गुटके को भी तरस गये। सीपरी बाजार में संतोष साहू अध्यक्ष सीपरी बाजार , फिरोज , हमीदा अंजुम , विजित कपूर ,उदय सोनी ,पंकज शुक्ला , गोविन्द सोनकर आदि ने बाजार बन्द कराया। बन्द में सहयोग करते हुये नीलम सिंह, रक्षा पटेल, चन्द्रोखर, कनक त्रिपाठी आदि अनेक छात्र/छात्राओं ने बुन्देलखण्ड महाविद्यालय , बिपिन बिहारी महाविद्यालय एवं विवेकानन्द महाविद्यालय सहित अनेक विद्यालयों को बन्द करा कर बाजारों में निकल कर बन्द सफल बनाने का आवाहन किया। बन्द में जिला पेट्रोल पम्प ऐसोसिएशन , उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल , जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल युवा आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी अभूतपूर्व सहयोग किया।

LEAVE A REPLY