स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुक कर किए पैड वितरित

0
1048

झांसी। उत्‍तर प्रदेश महिला व्‍यापार मण्‍डल की महानगर शाखा द्वारा आदिवासी बस्‍ती की महिलाओं को उनके स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुक किया और पैड वितरित किए।
संस्‍था की महानगर अध्‍यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी की अध्‍यक्षता में आदिवासी बस्‍ती में स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महानगर अध्‍यक्ष ने महिलाओं को उनके स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि वह किस प्रकार स्‍वच्‍छता के साथ अपने को स्‍वस्‍थ्‍ा रख सकती हैं। गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से कैसे निजात पाएं। उन्‍होंने कहा कि महिलाएं स्‍वस्‍थ होंगी, तभी अपने परिवार को सुचारू रुप से चलाते हुए बच्‍चों को स्‍वस्‍थ रख पाएंगी और उनके भविष्‍य का निर्माण कर पाएंगी। अगर घर में एक महिला बीमार हो जाती है, तो पूरा परिवार परेशानी में आ जाता हैा इसलिए महिलाओं को अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जागरुक होना बहुत जरुरी है। इस दौरानसंगठन की सदस्‍यों ने महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी जानकारियां दीं और लगभग 150 महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। इस मौके पर दीपा जैन, सारिका मल्‍होत्रा, महिमा जायसवाल, मीना लालचंदानी, कंचन सक्‍सेना, कविता शर्मा, सरिता मित्‍तल आदि मौजूद रहे। अंत में शिवाली अग्रवाल ने आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY