अब गूंज की चौथी सदस्‍य योगिता बनी महामहिला

0
1510

झांसी। आप पुरूष नहीं हो, यह सुनकर सब चौंक जाते हैं। आप तो महापुरुष हो यह सुनकर सबके चेहरों पर मुस्‍कान आ जाती है, लेकिन पुरुष से महापुरुष बनने के बाद उक्‍त व्‍यक्‍ति की जिम्‍मेदारियों में परिवर्तन आ जाता है और उसको ज्‍यादा काम करने के अलावा दूसरों से काम कराना होता है। ऐसा ही कुछ गूंज की कुछ सदस्‍याएं अब महामहिलाएं बन चुकी हैं, जिनकी संगठन ने जिम्‍मेदारियां बढ़ा दी हैं। इनमें अब नया नाम गूंज की पूर्व अध्‍यक्ष श्रीमती योगिता विकास अग्रवाल का जुड़ गया है।


जेसीआई गूँज में सबसे पहले डॉ. ममता दासानी और नीतू पटवा को महामहिला कैम्‍प में शामिल करते हुए जोन ट्रेनर बनाया गया था। उनके बाद गूंज की संस्‍थापक अध्‍यक्ष श्रीमती रेखा राठौर को मण्‍डल अध्‍यक्ष बनाया गया और अब महामहिला क्‍लब में श्रीमती योगिता अग्रवाल को मण्‍डल उपाध्‍यक्ष के रुप में चुना गया है। इससे गूंज का नाम केवल झाँसी तक ही सीमित नही रह गया। इस संस्था के सदस्य सभी जगह अपने कार्यो व नाम की धूम मचा रहे है, जिस महिला सशक्तिकरण की हम बात करते है इन महिलाओं ने उसको सिद्ध भी किया है। जेसी आई में महिलाओं का योगदान नकारा नहीं जा सकता, लेकिन मण्डल 2 में महिलाओं की नेतृत्व की हमेशा कमी रही। अब जब प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपना योगदान दे रही है। उसी प्रकार जेसी आई में भी महिलाएं आगे आ रही हैं। आने वाले समय मे पूर्ण आशा है कि महिलाऐं अपने कार्यो द्वारा मण्डल में ही नहीं पूरे राष्‍ट्र में अपने कुशल नेतृत्व का परचम लहराएंगी।

LEAVE A REPLY