स्‍वच्‍छता को लेकर स्‍कूली बच्‍चों को किया जागरुक

0
1076

झांसी। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति वार्ड नम्‍बर एक के तत्वावधान में समिति के पदाधिकारियों ने एसबी इण्‍टर कालेज हंसारी, सरस्‍वती विद्या मंदिर, विलेज जूनियर हाईस्‍कूल में जाकर स्वच्छता को लेकर स्‍कूली बच्‍चों को जागरूक किया। संस्‍था की अध्‍यक्ष श्रीमती कंचन आहूजा की अध्‍यक्षता में प्राथमिक विद्यालय हंसारी में स्‍कूल के स्‍टाफ के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्‍चों ने प्रतिभाग किया और उनको स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई।
श्रीमती कंचन आहूजा ने बच्‍चों को शौचालय का उपयोग करना व उसे साफ रखने के लिए प्रेरित किया। संचालन महामंत्री संजय द्विवेदी ने किया। कोषाध्‍यक्ष सुरेश साहू ने बच्‍चों को स्‍वस्‍थ रहने के सुझाव दिए। संगठन मंत्री सुंदर ग्‍वाला ने सभी को स्‍वच्‍छ रहने पर जोर दिया। अध्‍यक्ष श्रीमती आहूजा ने बताया कि इस क्रम में 10 दिसम्‍बर को रैली निकालकर पूरे वार्ड को स्‍वच्‍छता के लिए जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर राजीव आर्य, गायत्री कुशवाहा, दीपक कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY