सेण्‍ट फ्रांसिस स्‍कूल में चलाया गया रूबेला टीकाकरण अभियान

0
901

झाँसी। वर्तमान में बढ़ती जा रही नई नई बीमारियों को लेकर सरकार गम्‍भीर नजर आ रही है और बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए डब्लूएचओ की मदद से महंगी वैक्सीन फ्री में उपलब्ध करवा रही है। इतना ही नही कोई बच्चा इससे वंचित ना रह जाये, इसके लिए सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे रूबेला टीकाकरण में जिले के हर स्कूलों में इस अभियान को बड़ी गंभीरता से चलाया जा रहा है।

इस टीकाकरण का जिम्‍मा स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की टीम को सौंपा गया है और हर बच्चे को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस क्रम में शनिवार को सेण्‍ट फ्रांसिस कॉलेज में डॉक्टर कीर्ति यादव के निर्देशन में टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 1700 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। बच्‍चों के अभिभावक भी इस अभियान को सरकार की एक अच्छी पहल बता रहे है। वही डॉ. कीर्ति यादव का कहना है कि कोई भी बच्चा अभियान के टीकाकरण में छूटने ना पाए और लक्ष्य को हर संभव पूरा करने की कोशिश है। सरकार की मंशा के अनुरूप इस अभियान से जुड़े सभी लोग टीम वर्क में काम कर रहे हैं। इस मौके पर सिस्‍टर शालिनी, सिस्‍टर जेसिका, पूजा सिन्‍हा, रितु विंसेण्‍ट, राधा सर्राफ, अनुराधा, रोहिणी, नाजिया आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY