लाखों की भीड़ में कैसे अपनी पहचान बनाएं – आशीष अत्री

0
1024

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से सॉफ्ट इम्‍प्लायमेंट स्किल्स कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ आशीष अत्री द्वारा स्नातक एवं परास्नातक के अंतिम दो वर्षों के छात्र-छात्राओं को रोज़गार प्राप्त करने में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की वर्तमान में पढ़ाई के साथ ही यह भी सीखना आवश्‍यक है कि अपने आप को मार्केट के लिये कैसे तैयार करें । इंटरव्यू के दौरान कौन सी तैयारी की जाए एवं कैसी सावधानियां बरती जाएं। इसके बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की।
इसके पूर्व विश्‍वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि यह पहली बार इस प्रकार की कार्यशाला कला एवं मानविकी के छात्र-छात्राओं के लिये भी आयोजित की जा रही है। भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डा. कौशल त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से छात्र छात्राओं के आत्मविश्‍वास में वृद्धि होती है। इस अवसर पर डा. सीपी पैन्युली, डा. उमेश कुमार, उमेश शुक्ला, राघवेन्द्र दीक्षित, अभिषेक कुमार, सतीश साहनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY