धरोहरों के प्रति जागरुकता फैलाने के साथ लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

0
915

झांसी। धरोहरों के संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में गो हैरिटेज रन मुहिम के अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया, जोकि ओरछा किले से कंचना घाट होते हुये अभयारण्य क्षेत्र तक 05, 10 व 21 किमी० की श्रेणी में हुई।


महाप्रबंधक (मप्र पर्यटन विभाग) संजय मल्होत्रा तथा आईटीएचएम विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील काबिया ने ओरछा किले से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया, जिसमें देशी-विदेशी पर्यटकों, आईटीएचएम के छात्रों व एनसीसी कैडेटों समेत सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। उसके बाद सम्मान समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मैडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रो. सुनील काबिया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति सतर्कता, साफ-सफाई व सुरक्षा के साथ साथ स्वस्थ और तंदरुस्त रहने की भावना भी बढ़ती है। वहीं संजय मल्होत्रा ने बताया कि इससे वैश्विक स्तर पर हमारे धरोहरों के प्रति हमारी भावना का विस्तार होता है, जो पर्यटकों को आकृष्ट करती है। इससे रोजगार, आय व सांस्कृतिक समृद्धि का भी विकास होता है।
इस अवसर पर डॉ० संजय निभोरिया, हेमंत चन्द्रा, सत्येंद्र चौधरी, मनोहरलाल, राहुल कुशवाहा, प्रांजय, अनिकेत, गुलशन, श्रद्धा, श्रेयांशी, प्रशांत त्रिपाठी, विक्रम व मोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY