अधिकारियों की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्रामीणों की आशा

० गड़हर में घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, ० सड़क निर्माण में की जा रही धांधली

0
577

राठ। क्षेत्र में अटगांव से गड़हर तक बन रहा सम्पर्क मार्ग बेहद घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है। मार्ग पर आवागमन शुरु हो भी नहीं पाता कि वह उखड़ना शुरु हो जाती है। इसको लेकर पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत नजर आ रही है।
ऐसे आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कार्य बेहद निम्नस्तर का है। बनने के बाद मार्ग पर जैसे ही आवागमन शुरु होता है, वह ध्‍वस्त होकर उखड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महज खानापूरी करके लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है। अटगांव गांव से गड़हर गांव तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सम्पर्क मार्ग बनाया जा रहा है। इस मार्ग के निर्माण में धांधाली की चर्चा ग्रामीणों में जोरों से है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और सड़क निर्माण के नाम पर महज औपचारिकताऐं की जा रही हैं, जिससे सरकारी पैसे का आवंटन किया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने से पूर्व समतलीकरण में भी अनियमितता की गई हैं और डामर कोटिंग भी बेस निर्माण किये बगैर लापरवाही से की जा रही है। बताया गया कि सड़क में कहीं-कहीं पर तो मिट्टी पर ही पिघला डामर डालकर गिट्टी डाल दी गई है।

राठ से संवाददाता मोहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY