जिला जज के आश्वासन के बाद खत्म हुआ अधिवक्ताओं का अनशन

0
1034

हमीरपुर। सिविल कोर्ट के जज ने वकीलों को लड्डू खिलाकर पानी पिलाया और अनशन खत्‍म कराया।
बता दें कि जनपद हमीरपुर के राठ में 29 नवंबर को अधिवक्ता की पुत्री को एक समाज विशेष का लड़का अगवा करके ले गया था, जिस पर लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस किशोरी और अपहरण कर्ताओं का पता नहीं लगा पाई। इसके चलते वकील छह दिसंबर से धरने पर बैठे हुए थे और यह अनशन अनिश्चितकालीन था। इससे सिविल कोर्ट व राठ के सभी अदालती काम ठप पड़े हुए थे। अधिवक्ताओं ने क्षेत्र अधिकारी पर तमाम आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार 24 दिसम्‍बर को जिला जज ने हस्तक्षेप करके वकीलों को आश्वासन देकर अनशन समाप्‍त कराया। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट आरोपियों को किसी तरह से नहीं बख्शेगा और और आप को न्याय जरूर मिलेगा। जज के आश्वासन के बाद वकीलों ने हड़ताल समाप्त की। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक किशोरी बरामद नहीं होती काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

राठ से संवाददाता मोहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY