रेलवे इंजीनियर्स ने मोमबत्‍ती जलाकर मनाया काला दिवस

0 धरना प्रदर्शन कर डीआरएम को दिया ज्ञापन

0
996

झाँसी। ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के आह्वान पर नॉर्थ सेन्ट्रल रेल्वे इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन एवं रेलवे बोर्ड की संरक्षा विरोधी नीतियों के विरोध में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। सभी इंजीनियर्स ने काले बैनर के साथ काले कपड़े पहनकर नारेबाजी करते हुए संरक्षा से खिलवाड़ करने पर रेलवे बोर्ड की नीतियों की निंदा की।

सभा में राष्ट्रीय महासचिव एके त्यागी ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने अपने ही पत्र को वापस लेकर संरक्षा समितियों की अनुशंसाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। टास्क फोर्स कमेटी व क्लासीफिकेशन कमेटी की अनुशंसाओं को न मानते हुए तानाशाही रवैया अपनाया है। जोनल महासचिव आरके गुप्ता ने कहा कि रेलवे इंजीनियर्स को ग्रुप बी देने की मांग पर रेलवे बोर्ड हीलाहवाली करते हुए लम्‍बित किया जा रहा है। धरना पश्चात मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, नवीन शुक्ला, अंजनी कुशवाहा, मनोज सूर्यवंशी, उदय रजक, गंगाचरन, विनोद सरावगी, वसीम खान, एसएस यादव, एसपीएस यादव, आरके अवस्थी, अतुल जौहरी, अरुण गुप्ता, ए आर सैमुअल, डी के साहू, संदीप श्रीवास्तव, प्रदीप मयाना, प्रवीण मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

सर्दी में अर्धनग्‍न होकर किया था प्रदर्शन

बता दें कि इससे पूर्व देश भर के रेलवे इंंजीनियर्स ने एनसीआरईए के तत्‍वावधान में जंतर मंतर पर अपनी मांगाों को लेकर सिर मुण्‍डाया और अर्धनग्‍न होकर प्रदर्शन किया। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन इंजीनियर्स की मांगों को नहीं सुन रहा है। इस क्रम में सभी स्‍थानों पर रेलवे इंजीनियर्स द्वारा काला दिवस मनाकर धरना प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY