मजदूर पर गिरा पिघला हुआ लोहा, हुई मौत

0
874

हमीरपुर। सुमेरपुर में स्थित रिमझिम इस्पात लिमिटेड कम्पनी में एक मजदूर की पिघलता हुआ लोहा गिर जाने से वह बुरी तरह झुलस गया। उसको इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सही इलाज न मिल पाने की दशा में तड़प तड़प कर मौत हो गई।
बता दें कि सुमेरपुर में स्थित रिमझिम इस्पात लिमिटेड कम्पनी में एक मजदूर ब्रजकिशोर काम करता था,काम के दौरान उसके ऊपर खौलता लोहा गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घर वालों को बिना सूचना दिए उसे उपचार के लिए कानपुर भेज दिया गया। उसका इलाज कानपुर में किया गया और इलाज सही न होने पर मौत हो गई। हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चल रही लोहा फैक्ट्री रिमझिम इस्पात लिमिटेड में 14 दिसम्‍बर को लोहा पिघलाने वाली कढ़ाई की जंजीर टूट गई, जिससे खौलता हुआ लोहा ब्रजकिशोर के ऊपर गिर गया था और गम्भीर रूप से झुलस गया। उसे फैक्ट्री मैनेजर ने घर वालो को बिना सूचना दिए कानपुर इलाज के लिए भेज दिया। वहां घायल का सही इलाज न होने पर विगत दिवस मौत हो गई। मृतक ब्रजकिशोर अपने पीछे पत्नी और चार लड़किया और एक लड़का छोड़ गया है, जिसमे से मृतक की पत्नी और एक लड़की भी विकलांग है। पूरे परिवार का भरण पोषण मृतक ब्रजकिशोर करता था। मृतक की पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि मेरे पति 1998 से इसी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अब उनके ना होने पर हमारा कोई नही है। अब हमारे घर का गुजारा भी नही हो सकेगा। ब्रजकिशोर की मौत के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को फैक्ट्री लाया गया और मैनेजर से मदद की बात कही तो किसी ने कुछ नही सुना, जिससे नाराज हो कर सभी लोगों ने नेशनल हाईवे 34 पर शव रखकर जाम लगा दिया फिर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष गिरेंद्र पाल सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर उचित कार्यवाही की बात कहकर जाम खुलवाया।

राठ से संवाददाता मोहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY