आर्मी पब्लिक स्कूल झाँसी का वार्षिकोत्सव मनाया

0
2039

झाँसी। आर्मी पब्लिक स्कूल झाँसी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी पंजवानी ने विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल तथा वरिष्ठ अध्यापिकाओं के साथ मु य अतिथि मेजर जनरल पी एस मिनहास जीओसी व्हाइट टाईगर डिविजन की अगवानी की। इसके बाद मुख्‍य अतिथि मेजर जनरल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के बैंड तथा स्वागत गायन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी पंजवानी ने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के वार्षिक उपलब्धियों की सराहना की। नवरस कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित किया गया। श्रंगार, वीर, रौद्र, भक्ति आदि रसों को नृत्य व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। अंग्रेजी नाटक, मदर्स डे के माध्यम से परिवार में मां के महत्व को दर्शाया गया, जिसने लोगों के दिलों को झंकृत कर दिया। इसके उपरान्त मुख्‍य अतिथि मेजर जनरल पीएस मिनहास ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए तथा कार्यक्रम और विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुमित माथुर, प्रबंधन कमेटी के सदस्य तथा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY