घर से मस्‍जिद है बहुत दूर, चलो किसी रोते हुए बच्‍चे को हंसाया जाए

0
936

झांसी। किसी शायर द्वारा लिखी गजल की यह पंक्‍तियां समाजसेवी संस्‍था आसरा ग्रुप पर सटीक बैठती हैं, जब उन्‍होंने नए साल का आगाज हमेशा की तरह गरीब बच्‍चों को अमीरों की तरह खुशियां देकर किया। बच्‍चों को घुमाया, फिराया और उसके बाद उनको अच्‍छे होटल में खाना भी खिलाया। बच्‍चों ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया और भरपूर मस्‍ती कर अपने नववर्ष के प्रथम दिन को मनोरंजन के साथ मनाया।


संस्‍था की अध्‍यक्ष पूजा शर्मा बताती हैं कि उनकी संस्था आसरा ग्रुप प्रत्‍येक वर्ष एक जनवरी को बिजौली के मलिन बस्ती के 70 बच्चों को हर साल की तरह नई साल पर बढ़िया से होटल ले जाते हैं, जिससे उन बच्चों का नया साल अच्छे से मन सके। ऐसे मौकों पर अधिकतर लोग अपने बच्चों को लेकर पार्क, होटल और मंदिर आदि स्‍थानों पर जाते हैंं और नये साल को अपने तरीकों से मनाते हैं, लेकिन गरीब बच्चों के लिए कोई नहीं सोचता। ऐसे में हमारी संस्‍था के सदस्‍य हर साल 1 जनवरी को इन बच्चों के साथ नया साल मनाते हैं और हमें बहुत खुशी मिलती है कि हम इन लोगों के काम आ रहे हैं। उनको हम जानते भी नहीं। पर अच्छा लगता है और उसी खुशी के लिए हम यह करते हैं। बच्चे भी यह देख कर खुश होते हैं और हम उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं। आज कोई अपनों के लिए भी टाइम नहीं निकालता,पर हम इन बच्चों के लिए अपना समय, अपना पैसा, अपना दिन निकालते हैं। इस दौरान हमेशा की तरह बच्‍चों को संस्‍था के सदस्‍य घुमाने ले गए और उनको होटल में खाना खिलाया। बच्चो ने खूब मस्ती की, डांस किया। सबने मिलकर खूब इंजॉय किया। मस्‍ती के बाद बच्‍चों को उनके मन का खाना मिल गया, तो वह बहुत खुश हो गए। इस मौके पर बंटी शर्मा, विवेक कुमार, मानसी पटसारिया, प्रियंका भार्गव, तृप्ति कनोडिया, कुसुमलता, मुहम्मद आदिल, अर्चना साहू, रक्षा साहू, मोनिका सिंह, रीना रायकवार, वंदना रायकवार, पूजा राय, पूजा कुशवाहा, यश कुशवाहा, श्वेता गर्ग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY