इन्‍होंने किया ऐसा काम, वापिस की खुशियां

0
788

झांसी। आमतौर पर लोगों के रुपए खो जाते हैं, तो उसको दुख होता है। वहीं यदि किसी के काम के दस्‍तावेज खो जाएं, तो सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत होती है। ऐसे में पुलिस अपने काम के साथ किसी के खोए हुए दस्‍तावेज अगर उस व्‍यक्‍ति तक पहुंचा दे, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
ऐसा ही विगत दिवस हुआ, जबकि एक व्‍यक्‍ति के आवश्‍यक दस्‍तावेज बस स्‍टैण्‍ड के पास खो गए। वह कागजात नवाबाद एसओ एके सिंह चौहान को गस्‍त के दौरान प्राप्‍त हुए। उन्‍होंने अपने स्‍टाफ को उस व्‍यक्‍ति का पता लगाने का निर्देश दिया। उस व्‍यक्‍ति का पता चलते ही उसे थाने बुलाकर आवश्‍यक दस्‍तावेज उसको सौंप दिए गए। दस्‍तावेजों में बैंक की पासबुक, एटीएम सहित अन्‍य कागजात आदि थे। दस्‍तावेजों के मिलने की खुशी मनाते हुए उस व्‍यक्‍ति ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

LEAVE A REPLY