मोबाइल चोर गिरोह पकड़ा, सात स्मार्ट फोन बरामद

0
922

झाँसी। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के दो सदस्यों को गिर तार कर लिया। इनके पास से सात स्मार्ट फोन बरामद किए। गिर तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सिटी देवेश कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य शहर में मोबाइल फोन चोरी करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मढिय़ा में रहने वाले आमिर उर्फ चंदू व नवाबाद थाना क्षेत्र के मौनी बाबा मजार बाहर सैयर गेट मोहल्ले में रहने वाले इशान खान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

इस टीम को मिली सफलता

नईबस्ती चौकी प्रभारी अनुपम मिश्रा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह तक्खर, मिनर्वा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल कौशलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल राकेश द्विवेदी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY