रंगकर्मी सफदर हाशमी की पुण्‍यतिथि मनाई

0
817

झांसी। पुअर थियेटर के कलाकारों ने प्रसिद्ध रंगकर्मी सफदर हाशमी की पुण्‍यतिथि मनाई और उनको याद किया।
इस दौरान रंगकर्मी देवदत्‍त बुधौलिया ने सफदर हाशमी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक कम्‍यूनिस्‍ट नाटककार थे। उनको नुक्‍कड़ नाटक के लिए जाना जाता था। भारत के राजनैतिक थियेटर में आज भी एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखते हैं। वे जन नाटय मंच के संस्‍थापक सदस्‍य थे। उनकी मृत्‍यु एक नुक्‍कड़ नाटक हल्‍ला बोल के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों द्वारा हमला करने से हो गई थी। इस मौके पर आदित्‍य श्रीवास्‍तव, अनुभा अग्रवाल, हिमांशु दुबे, अंशुल शर्मा, डॉली ठाकुर, देवराज चंसौरिया, रत्‍नेश लिटौरिया, छाया साहू, रामू पोरवाल व मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY