राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
1055

हमीरपुर। उपभोक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोटेदार की मौत हो जाने के बाद दूसरे कोटेदार के पास कोटा सम्‍बद्ध कर दिया गया लेेेकिन वह खाद्यान्न बेचने लगा है।
बता दें कि हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र के छिरका गांव के कोटेदार गया सिंह के मौत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तेरहवीं कार्यक्रम के बाद सभी को खाद्यान्न वितरित किया जायेगा लेकिन पूरा खाद्यान्न बाजार में बेच दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार ने खाद्यान्न बांटने के लिये पर्ची निकाली थी, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गयी। हम लोगों का कोटा अब भवानी गांव के कोटेदार राजू सिंह के यहां गांव का कोटा सम्बन्ध कर दिया गया है, लेकिन किसी को भी खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की शिकायत प्रशासन और जिला पूर्ति अधिकारी से की गयी है लेकिन उन्हें राशन अभी तक नही मिला। वहीं, इस मामले में पूर्ति निरीक्षक, मौदहा से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से इन्कार कर​ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को भी खाद्यान्न नहीं दिया गया है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि कोटेदार की मौत हो गयी है। छिरका गांव का कोटा अब भवानी गांव में कोटेदार के यहां सम्बन्ध कर दिया गया है।

राठ से संवाददाता मुहम्मद मुख्तार राठ

LEAVE A REPLY