विशेषज्ञ चिकित्सक और कर्मचारियों के रिक्त पद जल्दी भरें जाएं :- भानू सहाय

0 बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

0
789

झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडीकल कालेज में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिये बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के तीन मेडीकल कालेज क्रमशः महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज झांसी, राजकीय मेडीकल कालेज उरई एवं राजकीय मेडीकल कालेज बांदा की ओर आकर्षित कराते हुए निवेदन करना चाहते है कि उपरोक्त तीनों मेडीकल कालेजों में चिकित्सकों, मेडीकल, पैरामेडीकल, नर्सिंग एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की कमी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र पूरा कराया जाये।
इन मेडकील कालेजों में एमसीआई के निरीक्षण के दौरान संविदा के पद भरकर लोगों को चिकित्सीय लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि खेदजनक है। मेडीकल कालेज जैसे स्थानों पर विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति होना चाहिए ना कि संविदा पर पदों को भरकर मरीजों का इलाज कराया जाना चाहिए। महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज झांसी में चिकित्सा शिक्षक के 134 पद सृजित है, जिसमें 59 पद सीधे भरे है एवं 36 पद संविदा से भरे है व 39 पद खाली है। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी के लगभग 200 पद सृजित में 150 के लगभग खाली है। यही हाल समूह ग व घ का भी है। ऐसी स्थिति में लोगों को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने का दावा खोखला नजर आता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अधिकांश संविदा पर नियुक्त चिकित्सक अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर ज्यादा ध्यान देते है ना कि मेडीकल कालेज में भर्ती मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए। ज्ञापन में मांग की गई कि इन तीनों मेडीकल कालेजो में खाली पदों को शीघ्र भरवाने की कृपा करें, जिससे लोगों को अच्छी एवं सुलभ चिकित्सीय सुविधा प्राप्त हो सके।
ज्ञापन देने वालों में हमीदा अंजुम, गिरिजा शंकर राय, हनीफ खान, उत्कर्ष साहू, देवी सिंह कुशवाहा, कुंअर बहादुर आदिम, सुन्दर ग्वाला, प्रदीप झां, नरेश वर्मा, शफीक, रवि माथुर, प्रेम सफेरे, विकास पुरी गोस्वामी, रविश त्रिपाठी, गोलू ठाकुर, अरूण रायकवार, विजय रायकवार, गोविन्द सोनकर, प्रेमनारायण आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY