बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिये युवाओं ने भरी हुंकार

0
768

राठ। बुंदेलखंड अलग राज्‍य के लिए युवाओं में जोश दिखने लगा है। इसके लिए राठ के युवाओं ने साईकिल यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, जोकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर मध्य प्रदेश तक पहुंचेगी। युवाओं ने 600 किलोमीटर तक की यात्रा का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।
पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिये 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर हमीरपुर जनपद के झलोखर ग्राम से मां भुइँयारानी का आशीर्वाद लेकर बृजेश बादल एवं सतेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व लगभग 50 युवाओं ने साइकिल यात्रा शुरू की। ये यात्रा लगभग 600 किमी की है। यह यात्रा कुरारा, बेरी जलालपुर, राठ पनवाड़ी होते हुये हरपालपुर, निवाड़ी, दतिया पहुंंचकर पीताम्बरा माई में पृथक राज्य के लिए हवन करेंगे एवं रामराजा सरकार ओरछा में दर्शन करते हुये झांसी पहुचेंगे। इसके बाद जनपद जालौन कदौरा होते हुये 27 जनवरी को कुरारा हमीरपुर में सम्पन्न होगी। यात्रा के कुरारा पहुचने पर युवाओं ने खाद के लिए लंबी लाइन लगाये हुये किसानों से पृथक राज्य के लिये जनसमर्थन मांगा। भारी जनसमर्थन के बीच यह आगे के लिये रवाना हो गयी।

राठ से संवाददाता मुहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY