धूमधाम से मनाया गया भूतपूर्व सैनिक दिवस

0
726

झाँसी। सेना क्षेत्र के हाथी मैदान में भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। इस दिवस पर सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया।


झाँसी क्षेत्र भारतीय सेना में भर्ती होने की परम्परा का मुख्य आधार रहा है। इसलिए यह स्थान वीरों की मातृभूमि रही है, जिसमें सशस्त्र सेना के विभिन्न सेवानिवृत्त सैनिकों और वीरता पुरस्कार विजेताओं ने निस्वार्थ भाव से वतन की हिफाजत करने में अहम भूमिका निभाई है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भूतपूर्व सैनिक दिवस में झाँसी, जालौन, उरई, महोबा, हमीरपुर और बांदा जिले से करीब 200 भूतपूर्व सैनिक आए थे। मेजर जनरल पी एस मीन्हास जनरल ऑफीसर कमांडिंग, व्हाईट टाइगर डिवीजन और एयर वाईस मार्शल जे वी सिंह (अवकाश प्राप्त) ने व्हाईट टाइगर युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त भूतपूर्व सेनानी के साथ कार्यरत अधिकारियों ने चाय का आनंद उठाया और कई बातें की। अंत में समूह फोटोग्राफ के साथ इसका समापन हुआ।

LEAVE A REPLY