रेेेल सम्‍पत्‍ति चुराकर ले जाते तीन पकड़े

0
862

झाँसी। रेल सुरक्षा बल ने रेलवे संपत्ति चुराने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनों के पास से रेलवे से चुराई गई संपत्ति बरामद की गई। इसकी कीमत हजारों रुपया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सुश्री सारिका मोहन के निर्देशन में आरपीएफ उपनिरीक्षक अमित यादव, आरक्षक बृजमोहन, आरक्षक राजकुमार वर्मा मय स्टॉफ के पारीछा-चिरगांव रेलवे सेक्शन के मध्य गश्त कर रहे थे, तभी उनको सूचना मिली कि पारीछा- चिरगांव के मध्य किमी नंबर 1150/21-23 अप साइड से रेलवे संपत्ति चुराई जा रही है। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरपीएफ के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम रिछौरा निवासी हनुमान उर्फ मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दो नग रेलवे जोगल प्लेट वजन अनुमानित 32 कि0ग्रा0 व कीमत अनुमानित 2500 रुपये की चोरी करके ले जाते हुए रंगे हाथों पकडा।
वहीं, रेल सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक वरूण दीक्षित, आरक्षक अरूण सिंह राठौर व आरक्षक अतुल सिंह मय स्टॉफ के सेक्शन में चैकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मुस्तरा-गढ़मऊ के मध्य गेट न0 123 के पास दो व्यक्ति अपने -अपने कंधों पर एक-एक प्लास्टिक की वजनी बोरी लेकर गेट की तरफ जा रहे है। इसमें चोरी का लोहा भरा हुआ है। इस सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मय माल समेत पकड़ लिया। थाना लाया गया। आरपीएफ के मुताबिक दोनों की बोरियों को खुलबाकर देखने पर उनमें रेल सम्‍पत्ति दो नग जंक्शन प्लेट वजन करीबन 40 किग्रा, कीमत 1600/-रू0, एक नग जंक्शन प्लेट व एक नग फिक्स प्लेट अनुमानित वजन 50 किग्रा तथा कीमत 2000/-रू0 कुल तीन नग रेलवे जंक्शन प्लेट, एक नग फिक्स प्लेट कुल वजन अनुमानित 90 कि0ग्रा0 व कीमत 3600/- रुपये। आरपीएफ के मुताबिक सर्वेश विश्वकर्मा निवासी-ग्राम देभही, थाना सिहुडा जिला दतिया म0प्र0, कमलेश शुक्ला निवासी- रजवास तिगड्डा थाना पथरिया जिला दमोह म0प्र0 बताया। दोनों को अदालत में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेजा गया। इसके अलावा झाँसी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकिट घूमने पकड़े गए 05 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।