15 फरवरी तक बदलना होगा आंगनवाड़ियों का स्‍वरुप

0
663

झांसी। सुपोषण मिशन के तहत बडागांव के ग्राम छपरा प्रस्तावित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र पर जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली में कुपोषण मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र अवश्य आये के नारे भी लगाये गये। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेह गुप्ता द्वारा झंडी दिखाकर जागरुकता रैली का शुभारम्भ किया गया।
विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेह गुप्ता ने बताया कि जनपद झांसी के बड़ागांव ब्लाक के चार ग्राम सभाओं को मॉडल के रुप में चुना गया है। चुने गये केन्द्र 15 फरवरी तक पूर्णतया सुसज्‍जित व आकर्षित किये जाने है, ताकि बच्चे केन्द्र पर आये। उन्होने कहा कि रैली के आयोजन का उददेश्य जन आंदोलन तथा जन सहयोग बढ़ाना है, ताकि कुपोषण को गांव व जिले से भगाया जा सके। उन्होने कहा कि यदि हम अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाये तो कुपोषण से बचा जा सकता है। रैली में स्कूली बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे, किशोरी, कार्यकत्री/सहायिका तथा बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। रैली ने सम्पूर्ण गांव का भ्रमण किया और घर-घर यह संदेश पहुंचाया है कि कुपोषण दूर करने क लिए आंगनबाड़ी केन्द्र आना है। सीडीपीओ ने अभिभावकों और विशेष रुप से किशोरियों व महिलाओं को सुपोषण मिशन की जानकारी दी और क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , उसका संक्षिप्त परिचय भी दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान, सेकेट्री, प्रधानाचार्य सहित अन्य सभ्रान्तजन बच्चे व महिलाये उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY