दो बाइक चोरों के पास से बरामद किए चार वाहन

0 पुलिस ने आरोपियों को पकड़ भेजा जेल

0
696

झाँसी। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के चार वाहन बरामद किए गए। यह गिरोह काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि एसपी सिटी देवेश कुमार पांडेय और सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस बाइक चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में लगी हुई थी। बीती रात सूचना मिली कि बड़ागांव गेट बाहर नारायण बाग रोड खाती बाबा मंदिर के पास बाइक सवार दो युवक आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर चैकिंग शुरु की। चैकिंग के दौरान दोनों युवकों को मय बाइक समेत रोक लिया। कागजात मांगे मगर वह कागजात नहीं दिखा पाए। बाद में उनको थाना लाया गया। वहां पर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी की बाइक होना बताया। दोनों युवकों की निशानदेही पर खाती बाबा मंदिर के पास झाडिय़ों में छिपाकर रखी दो अन्य मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद कर ली। इस मामले में निवाड़ी के थाना ओरछा के मथुरापुरा निवासी मोहन अहिरवार उर्फ गोलू व ग्वालियर के थाना बिलहुआ निवासी धर्मवीर बघेल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली थाना प्रभारी संजय सिंह, निरीक्षक कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह तक्खर, उपनिरीक्षक संजीव सिंह, उपनिरीक्षक नरेश बाबू दीक्षित, हेड कांस्टेबल शिवकरन सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

यहां से चुराई बाइक को बेचते थे मध्य प्रदेश में

पकड़े गए बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों का कहना है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं की है। यहां से चुराई गई बाइकों को मध्य प्रदेश में बेचते थे। मध्य प्रदेश से चुराई गई बाइक को झाँसी में बेचा करता हैं। उनके पास से मोटर साइकिल बजाज पल्सर, मोटर साइकिल होण्डा साइन ग्रे कलर, मोटर साइकिल बजाज डिसकवर रंग नीला व एक्टिवा स्कूटी रंग काला बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY