युवा संसद की स्क्रीनिंग के दूसरे दिन 62 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

समावेशी विकास, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छ भारत अभियान, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों ने रखी बेबाक राय

0
822

झाँसी! भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसदों के आयोजन की श्रंखला में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के हिन्दी विभाग के सभागार में जनपद स्तरीय युवा संसद हेतु प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग दूसरे दिन भी की गई, जिसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों आर्य कन्या महाविद्यालय, झाँसी, टीकाराम महाविद्यालय, मोंठ, श्रीराम धाम महाविद्यालय, मऊरानीपुर, आर. पी. रिछारिया डिग्री कॉलेज, बरुआसागर, स्वामी विवेकानन्द डिग्री कॉलेज, झाँसी, जय बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज, बबीना, रामस्वरुप महाविद्यालय, पॅूंंछ, विपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी से 62 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया।

स्क्रीनिंग के प्रारम्भ में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए युवा संसद के उद्देश्यों, लक्ष्यों व नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए कहा कि युवा संसद भारत सरकार का अभिनव कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से सरकार ने युवाओं को अवसर प्रदान किया है कि वह सरकार के समानांतर संसद में प्रतिभागिता का अवसर प्रदान किया है, ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपने विचारों एवं सुझावों के माध्यम से योगदान दे सके।
विद्याथियों ने स्क्रीनिंग के दूसरे दिन भी भारत सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर आधारित विषयों के पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रखते हुए, जहां एक ओर विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान के पक्ष में कसीदे पढें, वहीं बढते भ्रष्टाचार पर भी असंतोष जताया, कुछ विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण हेतु बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा सुकन्या योजना के पक्ष में अपनी बात रखी तो कुछ प्रतिभागियों ने महिलाओं के प्रति बढते अपराधों पर भी चिन्ता जाहिर की। वहीं अधिकांश प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण व नमामि गंगे परियोजना पर भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन युवा संसद के नोडल अधिकारी डॉ. मुहम्मद नईम ने किया। निर्णायक मण्डल के रुप में डॉ. गजाला रिजवी व डॉ. सी. पी. पैन्यूली रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एच. डी. भारतीय, डॉ. शिवप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. प्रणव त्रिपाठी, डॉ. संघर्ष श्रीवास्तव, डॉ. नरेन्द्र पाठक, डॉ.मनीष गुप्ता, डॉ. सुरेन्द्र खरे, डॉ. श्रीराम पटैरिया सहित डॉ. जीतेन्द्र प्रताप, डॉ. श्रीहरि पाण्डेय, डॉ. अमरेश सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों का पंजीकरण स्वयंसेवकों संजय सतोईया, मयंक कुमार, शीरीन रहमान, अंशुल नामदेव, प्रतीक द्विवेदी ने किया।
नोडल अधिकारी डॉ. मुहम्मद नईम ने बताया कि कल स्क्रीनिंग के अन्तिम दिन सभी छात्रों/गैर छात्रों व स्वयंसेवकों को युवा संसद की स्क्रीनिंग में प्रतिभाग हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा, जो युवक 18-25 वर्ष की आयु वर्ग में हैं, वह प्रातः 10.00 बजे से अपना पंजीकरण कराकर स्क्रीनिंग में भाग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY