प्रेमिका से शादी नहीं हुई तो आत्महत्या करने आया था

0
847

झाँसी। साहब, परिजनों ने प्रेमिका से शादी करने को मना कर दिया तो वह आत्महत्या करने के लिए आया था। यह बात संदिग्ध हालात में पकड़े गए एक किशोर ने आरपीएफ टीम से कही हैं। बाद में उक्त किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया।
रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अमित यादव मय स्टॉफ के गश्त कर रहे थे, तभी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर संदिग्ध हालत में बैठा एक किशोर दिखाई दिया। पास जाकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बलराम उर्फ बलिराम निवासी कल्याणपुर थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर बताया। बलराम ने बताया कि वह पुणे में पेंटिंग का कार्य करता है और अपने ही गांव की एक लड़की से बेहद प्यार करता है परंतु मेरे व उसके परिजन हमारी शादी नहीं होने देना चाहते। वह उसी लड़की को भगा कर पुणे ले जाने के लिए अपने गांव गया था परंतु अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो यहां आकर आत्महत्या करने की नियत से बैठा था । उक्त बालक को प्यार से समझा बुझाकर थाना लाया गया। उसके द्वारा बताएं फोन नंबर पर उसकी मां रीता देवी को सूचित किया। आज उक्त नाबालिग बालक की मां रीता देवी एवं उसका चाचा प्रेमचंद्र थाना रेल सुरक्षा बल पोस्ट झाँसी स्टेशन आई। बाद में बालक स्वेच्छा पूर्वक अपनी मां व चाचा के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। उक्त बालक को उसकी मां और चाचा को सही हालत में सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY