उच्च शिक्षा व कैरियर के लिए काउंसलिंग सेमिनार एक अभिनव प्रयाेेग : नरेंद्र सिंह

कालपी में आयोजित हुआ कैरियर काऊंसिगलिंग सेमिनार विधायक जादौन ने की विश्वविद्यालय की सराहना

0
1113

कालपी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के इंटरमीडिएट तथा स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनतरत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा तथा कैरियर के चयन हेतु आवश्यक सलाह देने हेतु एक सेमिनार स्थानीय एम.एस.बी. इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के जिला समन्वयक डा.विनय गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डा.भागवत पटेल ने की।
छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व कैरियर चयन हेतु आयेजित काऊंसलिंग सेमिनार एक अभिनव प्रयोग है। विधायक ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में इन्टरमीडिएट तथा स्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा व अपने कैरियर के प्रति चिन्तित रहते हैं परन्तु उन्हे सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है, जिससे उनके लिए यह फैसला लेना अत्यंत कठिन होता है कि उन्हें किस क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु उच्च शिक्षा में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इस प्रयोग से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अवश्य ही लाभ होगा। उन्होंने इस प्रकार के सेमिनारों का आयोजन बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक नगर में करने का सुझाव भी दिया। जिससे छात्रों को लाभ प्राप्त हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.भागवत पटेल ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय करा यह उततरदायित्व होता है कि वह क्षेत्रीय विकास हेतु कार्य करे, इस सम्बन्ध में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा कृत यह कार्य सराहनीय है। डा.पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठायें तथा अपनी सभी शंकाओं का समाधान करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के उप समन्वयक डा.ऋषि कुमार सक्सेना ने कैरियर काउंसलिंग सेमिनार की प्रासंगिकता तथा उसके उद्देश्यों को स्पष्ट किया तथा बताया कि गतवर्ष से इस प्रकार के सेमिनार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के इंटरमीडिएट तथा स्नातक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को उन्हें उच्च शिक्षा के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन बुन्देलखण्ड के विभिन्न स्थानों पर किये जाते है। इसके पश्चात डा.सक्सेना ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालयश् स्टेडियम, प्रयेगशालाओं तथा अन्य विभिन्न आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। विभिन्न पाठ्यक्रमों के संबंध में डा.ऋषि कुमार सक्सेना ने जानकारी दी, जबकि कला संकाय के पाठ्यक्रमों के संबंध में डा.संदीप अग्रवाल एवं नेहा मिश्रा ने एवं अभियांत्रिकी संकाय के पाठ्यक्रमों के संबंध में डा.शुभांगी निगम ने जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं क्षरा विभन्न् प्राठ्यक्रमों मे प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क, तथा भविष्य में रोजगार की सम्भानाओं के बारे मे प्रश्न पूछे, जबकि विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। सेमिनार में 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन पी.के.गुप्ता ने किया जबकि प्रधानाचार्य राम प्रसाद पाठक ने आमंत्रित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY