ननि : विजेताओं को किया पुरस्‍कार वितरण

0 नगर विधायक ने किए दो मोबाइल एप लांच 0 संगठनों और संस्‍थाओं सहित मोहल्‍ले व कालोनी हुई पुरस्‍कृत

0
1023

झांसी। नगर निगम के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण मिशन के तहत विगत दिवस हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सभागार में पुरस्‍कृत किया गया। इस दौरान नगर विधायक द्वारा दो मोबाइल एप्‍प लांच किए गए। साथ ही समाजसेवियों और संस्‍थानों को भी पुरस्‍कृत किया गया।
स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण – 2018 के लिए कराई गई चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्‍कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें चित्रकला में जूनियर वर्ग में अनुपम नामदेव प्रथम, देवराज अहिरवार द्वितीय, भुवनेश सोनी तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में प्रीतम कुमार प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय और अभिषेक अग्रवाल तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में विकास कुमार प्रथम, अमन नायक द्वितीय, सूर्यप्रकाश तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में पुनीत पाठक प्रथम, सुनैना सरसैंया द्वितीय और मनीषा राय तृतीय स्‍थान पर रहे। वहीं नगर निगम के दो मोबाइल एप झांसी टायलेट लोकेटर और पीडब्‍ल्‍यूएम झांसी को नगर विधायक रवि शर्मा ने लांच किया। इसके बाद समाजसेवियों और संस्‍थानों को पुरस्‍कृत किया गया, जिसके तहत जितेन्‍द्र तिवारी, संजय पटवारी, डॉ. नीति शास्‍त्री, स्‍वच्‍छ बाजार संघ में मानिक चौक प्रथम, सीपरी बाजार द्वितीय और इलाईट बाजार तृतीय रहा। स्‍वच्‍छ होटल के तहत यात्रिक होटल प्रथम, शीला श्री द्वितीय और एम्‍बीएंस तृतीय रहा। इसके अलावा स्‍वच्‍छ विधालय, स्‍वच्‍छ नर्सिंग होम, स्‍वच्‍छ मोहल्‍ले व कालोनी को पुरस्‍कृत किया गया। अतिथियों में जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान, डीआईओएस डॉ. नीरज पाण्‍डेय, आचार्य हरिओम पाठक आदि मौजूद रहे। इस मौके पर नगर आयुक्‍त प्रताप सिंह भदौरिया, महापौर रामतीर्थ सिंघल, व्‍यापारी नेता संतोष साहू, विवेक सेठ, अतुल जैन, चौ0 फिरोज खान, किशन पंजाबी, विवेक अग्रवाल, उप नगर आयुक्‍त अजीत कुमार सिंह, राकेश बाबू गौतम, मुख्‍य सफाई निरीक्षक रवि निरंजन, महेश वर्मा, मनोज श्रीवास्‍तव, जितेन्‍द्र स्‍वरुप तिवारी, शिखा जैन, प्रमेन्‍द गुप्‍ता आदि मौजूद रहे।

रसूखदार लोग और उनके संस्‍थान ही स्‍वच्‍छ

नगर निगम ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत जो सर्वे किया, उसमें उनको सिर्फ रसूखदार लोग और उनके संस्‍थान ही सबसे अधिक स्‍वच्‍छ मिले। बाकी पूरे महानगर में सभी जगह गंदगी ही पाई गई। इसको लेकर लोगों ने आपस में चर्चा करते हुए इसको गलत बताया और नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्‍न चिह्न लगाया।

LEAVE A REPLY