झाँसी मंडल के उत्कृष्ट रेलकर्मियों को किया सम्‍मानित

0
766

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा संरक्षा सम्‍बंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए छह रेलकर्मियों को सम्‍मानित व पुरस्कृत किया गया।
इसके तहत संतोष कश्यप सहायक लोको पायलट, झाँसी द्वारा झाँसी आगरा खंड में चेेन पुलिंग के कारण खड़ी हुई गाड़ी संख्‍या 11057 की जांच की और पाया की गाड़़ी़ के बैटरी बॉक्स से धुंआ निकल रहा था, जिसे देखकर तुरंत सहायक लोको पायलट ने गार्ड ब्रेकवान से अग्निशमक यंत्र लेकर तुरंत आग को बुझाया व संभावित दुर्घटना को टाल दिया।

देवेन्द्र कुमार सहायक लोको पायलट, झाँसी द्वारा 22 जुलाई 18 को गाडी सं 12622 मथुरा-बाद खंड के मध्य लोको के ऊपर एक पेड़ गिरते देखा। संभावित दुर्घटना को भांपते हुए सहायक लोको पायलट द्वारा तुरंत गाडी का पेंटो डाउन किया और आपातकालीन ब्रेक लगाकर संभावित दुर्घटना को टाल दिया। संजीव पाल सहायक लोको पायलट द्वारा गाडी सं 51828 के तालबेहट स्टेशन पर कार्य के दौरान ओएचई लाइन का बीटी इंसुलेटर टूटने के कारण ओएचई में सेग देखा, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पेंटो डाउन कर उसे उलझने से बचाया और संभावित दुर्घटना को टाल दिया। मनीष यादव लोको पायलट तथा अजमत सिद्दकी सहायक लोको पायलट 28 अक्तूबर 2018 को गाडी 24062 सहित सांक स्टेशन पर खड़े थे, उसी वक्त डाउन लूप से गुजर रही माल गाड़ी से सिग्नल एक्सचेंज करते समय इन्होने देखा कि इंजन से 15 वीं डब्बे के एक्सेल से आग निकल रही थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन्होने वीएचएफ सेट पर गाडी के क्रू मेम्‍बर को अवगत कराया तथा गार्ड को लाल सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रुकवाया तथा संभावित दुर्घटना को टाल दिया। पंकज अगरवाल लोको पायलट, झाँसी द्वारा गाडी सं 12441 के झाँसी-नई दिल्ली खंड में कार्य उपरान्त आईबी सिग्नल लाल होने पर पॉवर अंडर ट्रेक की जांच के दौरान पाया गया की ब्रेक पुल राउंड का बोल्ट नहीं है। तत्परता से उसे सिक्योर किया तथा सम्‍बंधित को सूचना दी। उक्त तत्परता व सजगता पूर्ण कार्य हेतु सभी को सेवा सम्‍मान नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया गया।

LEAVE A REPLY