जिये मुहिंजी सिंध द्वारा सांई साधराम साहिब का धुनी साहब पाठ कराया

0
911

झांसी। जिये मुहिंजी सिंध महिला विंग झाँसी के तत्वावधान में आज “हजुर स्वरूप सांई साधराम साहिब “ जी का धुनी साहब जी का पाठ का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ करा गया ।
जिये मुहिंजी सिंध महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति कंचन आहूजा ने बताया की ये पाठ सिंधी संस्था मे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे सांई साधराम साहिब जी के आदेश के अनुसार ही किया गया । बहुत सारे भजन गाये गए, जिसमे से मुख्य हर्षा कारनानी ने “मुहिंजी बेडी अथई विच सीर ते पलव पांयां ती मांविच सीर ते ” वर्षा सचदेवा का जिये मुहिंजी सिंध मां त घोरियां पांजी जिंद पांजे अबाणे वतन तां आदि पर सभी ने झूमकर नाच गा कर खुशियाँ मनाई व अंत में आशीर्वाद लिया। सांई की आरती हुई व माधुरी देवानी ने पल्लव डाला । पूरे विश्व की मंगल कामना की गई सभी खुश व स्वस्थ रहें । सभी की मनोकामना पूर्ण हो। इस कार्यक्र्म में धुनी साहिब का पाठ घर –घर करने वाली महिला टीम को जिये मुहिंजी सिंध महिला विंग की तरफ से सांई साधराम जी का मोमिण्टो देकर व फूलों की माला पहना कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था की ईशा, सीमा, प्रेरणा, हिना कारनानी, प्रियंका पारेचा, मनीषा, महक, पूनम गोविंदानी , पूजा, रोहानी, कनन सहवानी, सरोज जसवानी, सुमन, वसुधा, भाविका, मीना, सरिता केशवानी, वंशिका, जानवी, वंदना, दीपा, मोनिका आदि बड़ी संख्या मे विंग की सदस्याएं उपस्थित रही । अंत में महामंत्री भावना सहजवानी व कोषाअध्यक्ष आशा कारनानी ने सभी को हार्दिक बधाईयां देते हुये ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY