वादा खिलाफी के आरोप लगा नेताओं के जलाये पुतले

0
1392

झांसी। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में तीन पुतले फूके गये जिसमें नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह एवं सुश्री उमा भारती के प्रति बुन्देलखण्ड वासियों का आक्रोश उस समय नजर आया जब इन तीन वादा खिलाफी करने वाले नेताओं के पुतले एक साथ फूकते समय मोर्चा के लोग नारे लगा रहे थे। जो बुन्देलखण्ड का नही वो हराम का, भारी पुलिस व्यवस्था के बीच बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा की ओर से कचहरी चैराहे पर नुक्कड़ सभा की गई। जिसमें सभी वक्ताओं ने बुन्देलखण्डवासियों से आग्रह किया गया कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का वादा खिलाफी करने वालो के प्रति कठोर रूख अपनाते हुये 2019 में सौगन्ध लेकर इन्हे वोट नही देगे। अधिकांश वक्ताओं ने कहा कि अब जनप्रतिनिधियों से विश्वास उठता जा रहा है क्योंकि ये बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के भावनात्मक मुद्दे को मात्र चुनाव में वोट लेने के लिये इस्तेमाल करते है और चुनाव बाद निजी स्वार्थ में लिप्त होकर वे सारे कार्य करने में लग जाते है जिससे धनार्जन हो।


बडे ही दुर्भाग्य की बात है कि तीन साल के भीतर राज्य निर्माण करा देने का वादा 5 साल पूरे होने के पास भी वादा ही बना हुआ है। प्रातः से ही तीन पुतले फूके जाने की खबर पाकर कचहरी चैराहे पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्वाओं के मसूबों की हतासा करने के लिये चारों रास्तो पर सी0ओ0 सिटी के नेतृत्व में ब्रज वाहन सहित सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्वाओं ने प्रशासन की चुनौती को स्वीकार करते हुये पुलिस से दो-दो हाथ कर तीनों पुतले एक साथ जलाने की अपनी घोषणा में काम करते हुये कचहरी चैराहे पर जुटने लगे। पुलिस किसी भी रूप से तीन पुतले नही फूके दिये जाने से रोकने पर आमादा भी आन्दोलनकारी पुतले फूकने के लिये तैयारी से जुटे थे। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के वरूण अग्रवाल, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, उत्कर्ष साहू, बृजेश राय, मकबूल सिद्दीकी की सजकता के चलते सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस प्रशासन को धता बताते हुये चिन्हित स्थान पर घोषणानुसार पुतले जलाये गये जिसमें जलते पुतले को पुलिस बल ने लाठी मार-मारकर बुझाने का प्रयास किया जिसमें निर्माण मोर्चा के द्वारा पुतले जलाते रहे और पुलिस पुतले बुझाती रही। इस अवसर पर अशोक सक्सेना एडवोकेट, (महामंत्री) दिनेश भार्गव, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा महासचिव, हमीदा अंजुम, रघुराज शर्मा प्रवक्ता, गिरिजा शंकर राय मीडिया प्रभारी हनीफ खान वरिष्ठ पत्रकार, देवी सिंह कुशवाहा, सी0डी0 लिटौरिया, कुअंर बहादुर आदिम, प्रभु दयाल कुशवाहा, रिजवाना गौरी, माकूल, प्रदीप झा, विकासपुरी, बृजेश राय, नरेश वर्मा, जितेन्द्र भदौरिया, रामजी सिंह पारीछा, बी0आर0 निषाद बट्टा गुरू, अरविन्द श्रीवास्तव, रोहित सिंह पारीछा, दुलीचन्द्र कुशवाहा, प्रेम सपेरे, राकेश श्रीवास्तव, बंटी दुबे, शंकर रायकवार, लाल सिंह, रूपेश, अरूण रायकवार, धर्मेन्द्र शाक्या, रामदास शाक्या, गोविन्द सोनकर, जाकिर खान, रशीद कुरैशी, विपिन वर्मा, रवि वर्मा, रेखा साहू, शबीना वासु, आसिफ खान, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY