शिल्पी ने रुबी को क्‍यों पटका

0 ===========================दो दिवसीय दंगल का हुआ समापन

0
870

बेलाताल(महोबा)। जैतपुर मकर संक्रांति मेला के समापन पर दो दिवसीय दंगल का समापन भी महिला कुश्ती के साथ हुआ ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी खातून ने महिला कुश्ती की शुरुआत कराई शिल्पी नोएडा रूबी लखनऊ के बीच हुई, जिसमे शिल्पी ने रूबी को पराजित कर दिया। शिल्पी ने पूरे दंगल का दिल ही जीत लिया । सभी ने इस महिला पहलवान का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
इसी प्रकार पुरुष कुश्ती में शेरा पहलवान पंजाब व संतोष पहलवान मथुरा के बीच हुई, जिसमें शेरा पहलवान जीता। अगली कुश्ती मोहम्मद अली व जालम सिंह के बीच हुई, जिसमें मोहम्मद अली विजय हुए पूरे दंगल का संचालन वरिष्ठ पहलवान कालीघटा के द्वारा किया गया। दंगल में उपस्थित सभी लोगों को ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी खातून ने कहा कि इसी प्रकार प्रतिवर्ष देश के जाने-माने पहलवान बुलाए जाएंगे और इस प्रकार से दंगल व मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला 14 जनवरी से शुरू होता है और जनवरी के अंत तक चलता है। कार्यक्रम के समापन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौला बख्श ने सभी उपस्थित आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा पूरे उत्साह के साथ इसी प्रकार के आयोजन करने का वादा किया। दंगल में बलराम बनाफर, शहीद मंसूरी, देवेंद्र अरजरिया, महेश चंद्र श्रीवास, अर्जुन सिंह ग्राम प्रधान मगरोल कला, इंद्रपाल सिंह ग्राम प्रधान पुरवा जैतपुर, ओम प्रकाश अनुरागी, हरि सिंह राजपूत , सुंदर अनुरागी आदि लोग उपस्‍थित रहे। कार्यक्रम ड्रोन कैमरों की निगरानी में रहा जिससे पुष्प वर्षा होती रही जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेले व दंगल की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम जैतपुर चौकी के सब इंस्पेक्टर सीबी सिंह द्वारा निभाया गया।

LEAVE A REPLY