विवि – युवा सांसदों को लखनऊ विजय के बाद ही मिलेेेेगा दिल्‍ली में स्‍थान

0
939

झाँसी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में विगत 24 से 28 जनवरी तक राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से पूरे देश में आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसदों के आयोजनों की श्रंखला में जनपद झाँसी में विकास सहगल ने प्रथम, सत्यम् दुबे ने द्वितीय तथा निर्मला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं जनपद ललितपुर में पीयूष अमन सत्यार्थी ने प्रथम, शबनम झां ने द्वितीय तथा नन्दिनी तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जनपद जालौन में राज ने प्रथम, बागीशा खान ने द्वितीय तथा काजल मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा हमीरपुर जनपद में आकाश गुप्ता ने प्रथम, पूनम वर्मा ने द्वितीय तथा साक्षी शिवहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन पांच फरवरी को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया जायेगा, जिसमें पूरे प्रदेश में जनपद स्तरीय संसदों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। तत्पश्चात् सम्पूर्ण प्रदेश से चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर की नई दिल्ली में आयोजित युवा संसद में प्रतिभाग करेंगें, जहां प्रधानमन्त्री, भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। युवा संसद के नोडल अधिकारी डाॅ. मुहम्मद नईम ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के अन्तर्गत झांसी जनपद की बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित संसद का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने किया, जबकि जनपद जालौन की युवा संसद का उद्घाटन डीवी काॅलेज, उरई में प्राचार्य डाॅ. आनन्द खरे व कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने किया। हमीरपुर जनपद की युवा संसद का उद्घाटन ऊं हरिहर महाविद्यालय कुण्डौरा में कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने तथा ललितपुर जनपद की युवा संसद का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अशोक श्रोत्रिय तथा कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY