फेरी नीति : पंजीकरण कराने को किया जागरूक

0
840

झाँसी। महानगर को व्यवस्थित कराने के लिये आज नगर निगम द्वारा गठित की गई पथ विक्रेता समिति द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर फुटपाथी दुकानदारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये प्रेरित किया गया।
पथ विक्रेता समिति द्वारा विजित कपूर के नेतृत्व में सीपरी बाजार में चलाये गये जागरूकता अभियान के तहत समिति सदस्यों ने सड़क किनारे तथा फुटपाथ पर ठेला, खोमचा आदि लगाकर कारोबार करने वाले छोटे दुकानदारों को फेरी नीति के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वह अपना कारोबार सुगमता से चलाने के लिये अपना पंजीयन करा लें। श्री कपूर ने फुटपाथी दुकानदारों को बताया कि महानगर को स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल होने के बाद से ही शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत फेरी नीति बनाई गई है, जिसमें पटरी दुकानदारों को एक व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराया जायेगा। लेकिन इसके लिये सभी पटरी दुकानदारों को पहले अपना रजिस्ट्रेषन नगर निगम या डूडा कार्यालय में कराना होगा। उन्होंने सभी फुटपाथी दुकानदारों से अपील की कि वह अपना पंजीकरण तुरन्त करा लें। यदि वह ऐसा नहीं कराते हैं तो फेरी नीति के लागू होने के बाद वह फुटपाथ पर कारोबार नहीं कर सकेंगे। जागरूकता अभियान के दौरान तीरथ सिंह, रशीद मोहम्मद, हुकुमचन्द्र, नवीन कुमार, रामसिंह, राकेश कुमार, सलीम, संदीप कनौजिया, कुलदीप अहिरवार, वहीद मोहम्मद, अकील मोहम्मद, फैजान, सोहिल खान, जमाल राईन, अंकित खटीक, नरेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY