यूएसए के प्रतिनिधियों ने जानी कचरे से कम्पोस्ट बनने की विधि

0
719

झाँसी। महानगर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शसन करने के बाद उसे किस तरह से खाद में परिवर्तित किया जा रहा है। इसकी जानकारी यूएसए से आये दो सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने ली।
मंगलवार को यूएसए से एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें देव देसाई व सनत देसाई शामिल थे, ने नगर निगम आकर नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया से मुलाकात की और उनसे नगर निगम द्वारा घरेलू कचरे से खाद बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली। इस पर नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि यह कार्य संस्था मुस्कान ज्योति के द्वारा किया जा रहा है और इसके लिये डडियापुरा स्थित कल्लनशाह की खंती पर एक प्लान्ट लगा हुआ है। इस पर दोनों ने प्लान्ट देखने की इच्छा जाहिर की। जिस पर उन्हें कल्लनशाह खंती स्थित प्लान्ट पर विजिट के लिये ले जाया गया। यहां यूएसए से आये प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत संस्था के कोआर्डिनेटर सुनील सिंह ने किया। इसके बाद कोआर्डिनेटर सुनील सिंह ने उन्हें पूरे प्लान्ट का निरीक्षण कराते हुये कचरा प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस तरह घरेलू कचरे से कम्पोस्ट तैयार की जाती है। मालूम हो कि संस्था मुस्कान ज्योति द्वारा नगर निगम के सहयोग व नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया के निर्देशन में सभी वार्डों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शनन किया जाता है। फिर उसे तकनीकि माध्यम से कम्पोस्ट में परिवर्तित किया जाता है। इससे पहले भी संस्था द्वारा तैयार की गई खाद को केन्द्रीय कृषि विश्वीविद्यालय व कई गांवों के किसानों को दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY