शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

0
846

झाँसी। राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन और प्लेटफार्म से रेलयात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) संजय सिंघल द्वारा सक्रिय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी रेलवे अभिषेक यादव व सीओ रेलवे राजपाल सिंह के निर्देश पर जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार राणा, उपनिरीक्षक संगमलाल, बदमाशों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि एक बदमाश प्लेटफार्म पर अपराध करने की नीयत से खड़ा है। इस सूचना पर गई रेलवे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शातिर अपराधी को पकड़ लिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक निवाड़ी के थाना सेंदरी के ग्राम तरीचर कला निवासी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल, ज्वैलरी व नगदी बरामद की है। राहुल ने बताया कि वह चलती ट्रेन व प्लेटफार्म से रेलयात्रियों का सामान चोरी करता था। रेलवे पुलिस के मुताबिक उक्त अपराधी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

LEAVE A REPLY