युवा संसद के नाम पर भाजपा से युवाओं को जोड़ने का होगा प्रयास

0
779

झांसी। लोकसभा चुनाव की चहल पहल अब राजनैतिक दलों में दिखने लगी है और मतदाताओं को अपनी ओर से रिझाने का कोई प्रयास पार्टी नेता नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में सत्‍ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी कैसे खुद को अलग रख सकती है। भाजपा ने अब युवा संसद का दांव खेला है, जिसके द्वारा वह युवाओं को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे। यह युवा संसद अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है।
बता दें कि युवा संसद कार्यक्रम इन दिनों विश्‍वविद्यालय स्‍तर पर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत स्‍वयं प्रधानमंत्री विश्‍वविद्यालयों के स्‍तर पर होने वाली युवा संसद को अंत में सम्‍बोधित करेंगे। इस तर्ज पर शनिवार को पुरानी तहसील स्‍थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 10 फरवरी होने वाले युवा संसद कार्यक्रम की तैयारी पर रुपरेखा बनाई गई। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में उप्र के सभी 19 मण्डल मुख्‍यालयों पर युवा संसद का आयोजन होगा। इस सम्‍बंध में भाजयुमो कानपुर बुन्देलखण्ड के महामंत्री अग्निवेश ने बताया कि झांसी मण्डल में झांसी, ललितपुर और जालौन से युवा मोर्चा विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख युवा आइकाॅन जिनमें युवा जनप्रतिनिधि, छात्रनेता, खेल, कला, साहित्य, व्यवसायी आदि को युवा संसद के कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे। उन्हें दस फरवरी को झांसी लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। युवा संसद कार्यक्रम का विषय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उभरता नया भारत रहेगा। झांसी के युवा संसद कार्यक्रम में उप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। चारों जिलों के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह जिलाध्यक्ष झांसी महानगर, शिवेन्द्र प्रताप शैली जिलाध्यक्ष जिला झांसी, रामानुग्रह राजावत जिलाध्यक्ष जालौन, गौरव गौतम जिलाध्यक्ष ललितपुर ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेकर क्षेत्रीय महामंत्री को आश्वस्त किया। इसके अलावा कार्यक्रम में भोजन, जलपान, मंच, साजसज्जा, स्मृति चिन्ह, पंजीकरण, स्वागत, अतिथि व्यवस्था, याताया, पार्किंग, सुरक्षा के लिये प्रभारी बनाकर उनको जिम्‍मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर भाजपा झांसी जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, क्षेत्रीय महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी, श्रेष्ठ साहू, शशांक गुरनानी, अनिरूद्ध शुक्ला, मोहित, आशीष गुप्ता, गौरव गोस्वामी, सुमित सिंह, बंटी गुर्जर, शिवा यादव, मोहित शर्मा, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY