मुंबई शादी करने जा रहे प्रेमी-प्रेमिका पकड़े

0
1258

झाँसी। रेल सुरक्षा बल ने फैजाबाद से भागकर मुंबई शादी करने जा रहे प्रेमी-प्रेमिका को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया। रेल सुरक्षा बल के स्टेशन उप निरीक्षक पी एस परिहार हमराह स्टाफ के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान प्लेटफार्म नं 07 पर एक लड़का व एक लड़की दिखाई दिए।
वहां जाकर पूछताछ किया गया तो उक्त लड़का व लड़की ने अपना नाम आकाश कोरी निवासी चैहान पुरवा जिला फैजाबाद थाना हैदरगंज उप्र व पिंकी प्रजापति निवासी भावपुर थाना बीकापुर जिला फैजाबाद उप्र बताया। दोनों ने बताया कि वह अपने घर से माता-पिता के डॉटने पर भागकर ब वई जाने के लिये स्टेशन पर गाड़ी पकडने के लिये आना खड़े थे। बाद में रेलवे चाईल्ड लाईन की टीम के सदस्य रेखा आर्य, आलोक, ललित व राखी यादव आरपीएफ थाने पहुंचे। पूछताछ के बाद दोनों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। उधर, परिजन भी देरशाम झाँसी आ गए। दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया।

टीम ने मोबाइल चोर पकड़ा

गाड़ी सं या 12615 जीटी एक्स0 में झाँसी से आगरा गाड़ी अनुरक्षण में तैनात हेड कॉस्टेबल बांकेलाल साथ में चार रेल सुरक्षा विशेष बल स्टाफ व जीआरपी स्टाफ थाना मथुरा कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल शैलेंद्र यादव भी ग्वालियर से स्कॉर्टिंग में थे। गाड़ी अनुरक्षण के दौरान पंजाब निवासी जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र पाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जल्दी पोस्ट कसैलाकला जिला अंबाला हरियाणा को कोच एस 4 बर्थ नंबर 40 विजयवाड़ा से नईदिल्ली की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान एक बदमाश ने मोबाइल फोन छीन लिया और एसीपी किलोमीटर 1266ध्26 मुरैना-सिकरौदा के मध्य एसीपी करके भाग गया। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ ने साथ मिलकर मोवाईल चोर जसपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को पकड़ लिया। बाद में उक्त चोर को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY