विवि- भूगोल के पेपर की तिथि में करें संशोधन

0
1072

झांसी। भूगोल द्वितीय वर्ष व फाइनल वर्ष का पेपर एक ही तारीख और सुबह की ही मीटिंग में होने जा रहे हैं, ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं की द्वितीय वर्ष में बैक पेपर आया है वह छात्र छात्राएं फाइनल वर्ष की परीक्षा दें या फिर अपना बैक पेपर दें।
इससे छात्र छात्राएं असमंजस की स्‍थिति में हैं। इसको लेकर विद्यार्थियों ने विश्‍वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि भूगोल विषय केे द्वितीय वर्ष व फाइनल ईयर की परीक्षा की तारीख व समय में सुधार किया जाये, ताकि छात्र बैक पेपर दे सकें। साथ ही फाइनल ईयर की परीक्षा में सम्मिलित हों सकें। बता दें कि विवि की परीक्षाएं एक मार्च से प्रारम्‍भ हो रही हैं। इसमें एक मार्च व दो मार्च को सुबह की पाली आठ से 11 में ही द्वितीय वर्ष के भूगोल प्रथम पेपर 2152 और 02-03-2019 शनिवार को भूगोल द्वितीय पेपर 2153 है और उसी दिन तृतीय वर्ष का भूगोल का प्रथम पेपर 3152 और 02-03-2019 शनिवार भूगोल का द्वितीय पेपर 3153 भी है।

LEAVE A REPLY