कितना भी वीआईपी हो बिना पास और चैकिंग के नहीं जा पाएगा अंदर

एसपीजी नेे सम्‍भाली प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्‍थल की कमान

0
1150

झांसी। आम सभा स्थल तक पहुंचने वालो की सेक्टरवार चेकिंग की जाए। बिना चेकिंग कोई कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नही कर सकेगा। पीएमओ कार्यालय से रिसेप्शन लाइनअप एप्रूव होने के बाद ही विशिष्ट अतिथि पहुंंचेंंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाए। मीडिया दो पार्ट मेंं रहेगी। समस्त कैमरामेन/फोटोग्राफर डी के समक्ष मंच पर रहेंंगे तथा रिपोर्टर मीडिया सेन्टर में उपस्थित रहेंंगे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था व मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की जाए। ट्रैैफिक व्यवस्था सुचारु रहे। कही भी जाम की स्थिति न हो। इसके लिए यातायात पुलिस हर जगह तैनात रहे।


यह निर्देश एसपीजी टीम लीडर एसके वर्मा ने प्रधानमंत्री के 15 फरवरी को जनपद झांसी में शिलान्यास व लोकार्पण के साथ आमसभा के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक भवन भोजला मण्डी में दिए। उन्होने सम्पूर्ण भोजला मण्डी स्थल का निरीक्षण किया तथा स्टेज व आमजन हेतु बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जनता रैली स्थल पर कैसे पहुंचेगी व कहां से एन्ट्री लेगी उस स्थान का भी निरीक्षण किया। एसपीजी लीडर एसके वर्मा ने कहा कि टीम वर्क से कार्यक्रम सहज व सफलतापूर्वक हो सकेगा। जिन्हे जो भी समस्या हो उसे तत्काल उच्च अधिकारियों को बताये। उन्होने वीआईपी पार्किंग के साथ ही आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल पर साइन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए ताकि गाड़ियों को रखने मेंं असुविधा न हो। उन्होने मंच निर्माण कार्य को देखा साथ ही प्रधानमंत्री के सेफ हाउस व उन्हे मंच तक लाने व ले जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि हैलीपैड पर हैलीकाप्टर सुरक्षा हेतु एसपी रैंक के अधिकारी को लगाया जाए। उन्होंंने क्रू मेम्बर के लिए खान-पान की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाना है। अतः मंच पर जो विशिष्ट मंत्री व अन्य अतिथियों को रहना है, उनके भी पास निर्गत किये जाए। एसपीजी टीम लीडर ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर डिफेंस कारीडोर व रेल सम्बन्धित योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी जानी है, उसके निरीक्षण में कौन-कौन प्रधानमंत्री के साथ शामिल होंंगे। उसकी जानकारी पीएमओ से आने के बाद ही सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर एसपीजी दल के विभोर बहुगुणा, अंजनी कुमार सहित मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव, डीआईडी एसएस बघेल, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी डाॅ.ओपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY