बाइक चोर गिरोह पकड़ा, सात वाहन बरामद

0
904

झाँसी। सीपरी बाजार पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों को गिर तार कर उनके पास से सात वाहन और एक तमंचा बरामद किया। यह गिरोह काफी दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिर तार किए गए दोनों सदस्यों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने पत्रकारों को दी है।
उन्होंने बताया कि सीपरी बाजार पुलिस बाइक चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में लगी हुई थी। बीती रात सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य ग्वालियर रोड पर स्थित शिवानी तिराहा के पास खड़े हैँ। वह चोरी की बाइक खरीदने वाले ग्राहक के इंतजार में है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों सदस्यों को बाइक व तमंचा समेत पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान निशानदेही पर अन्य वाहन बरामद किए। एसएसपी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के अथाई मोहल्ले में रहने वाले रामजी राजपूत और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पाडरी निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

मध्य प्रदेश में बेचते थे चोरी की बाइक

पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि झाँसी से चुराए गए वाहनों को वह मध्य प्रदेश के दतिया व पृथ्वीपुर में बेचते थे। वहां से चुराए गए वाहन को झाँसी में बेचते हैं। वह काफी दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैँ। इसके अलावा मोटर साइकिल लूट की घटनाएं की है।

यह वाहन हुए बरामद

बिना नंबर की स्कूटी, मोटर साइकिल हीरो होंडा रंग काला, मोटर साइकिल सीडी डॉन रंग काला पीली पट्टी, मोटर साइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन, बिना नंबर की स्कूटी व बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है। इनमें तीन स्कूटी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।

इस टीम को मिली सफलता

सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्र, उपनिरीक्षक अभिनेन्द्र सिंह, चमनगंज चैकी प्रभारी अरविन्द यादव, ग्वालियर चैकी प्रभारी प्रमोद तिवारी, ग्रासलैंड चैकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल अभिषेक शुक्ला, मुकेश कुमार व सौरभ शर्मा शामिल रहे है।

LEAVE A REPLY