दो दिवसीय रेलवे हेरीटेज प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

0 रेल धरोहर प्रदर्शनी में पुराने सामानों को देखकर दंग हुए दर्शक

0
934

झांसी। भारतीय रेल ने पूरे राष्ट्र में फरवरी माह को हेरीटेज माह के रुप में मनाने का निश्चय किया गया है। इसी क्रम में आज सुपरवाईजर प्रशिक्षण केंद्र झांसी में दो दिवसीय “रेलवे हेरिटेज प्रदर्शनी” का उद्घाटन संजय सिंह नेगी, अपर मंडल रेल प्रबंधक झांसी एवं आरडी मौर्या, मुख्य कारखाना प्रबंधक, झांसी द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी प्राचार्य, एसटीसी करूणेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित की गयी।
इस दो दिवसीय रेल धरोहर प्रदर्शनी में लगभग 123 वर्ष पुराने फोटोग्राफ्स, रेलवे के बिल्ट प्लेट, ओल्ड बोगी, सन् 1919 की ओल्ड हेरिटेज बिल्डिंग, सन् 1895 का ब्रिटिश काल का तराजू, पुराने पेमेण्ट सिस्टम का बाॅक्स एवं विभिन्न प्रकार के रेलवे के रोलिंग स्टाॅक से संबंधित एतिहासिक माॅडल प्रदर्शित किये गये । साथ ही पुराने कारखानें के स्क्रेप से निर्मित तोप, डाइनिंग टेबल, कुर्सी एवं अन्य माॅडल भी प्रदर्शित किये गये हैं।


यह प्रदर्शनी 20 फरवरी तक यूनिवर्सिटी, काॅलेज, स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों के लिए निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही है। करूणेश श्रीवास्तव, प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रदर्शित रेल धरोहर से संबंधित विभिन्न अनछुअे पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एम0एल0घोष, डिप्टी सी0एम0ई0 (आर), बीपीएस भदौरिया, सीनियर डीएमई (सी एण्ड डब्ल्यू), झांसी, पीएस विष्ट, डिप्टी सीपीओ, कारखाना, बीके मिश्रा, डिप्टी सी0ई0ई0, कारखाना, विकास चैरसिया, डिप्टी सीएमई (एमएलआर), ए0के0सिंह, डिप्टी सी0एम0एम0, आर0पी त्रिपाठी, वरि0मंडल याँत्रिक इंजी0 (ओ एण्ड एफ) कारखाने व मंडल के अन्य अधिकारी एवं एस.टी.सी. के समस्त अनुदेषक,स्टाॅफ व प्रषिक्षुगण उपस्थित रहे। डीएन वर्मा, मुख्य अनुदेशक एवं जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY