युवाओं द्वारा साहित्य सृजन किया जाना, संवेदनशील समाज का द्योतक- अर्जुन सिंह चाँद

0
1310

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वितीय, तृतीय एवं पंचम द्वारा आयोजित विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवकों द्वारा जल संरक्षण हेतु जागरुकता रैली निकाली तथा अलग-अलग टोली में बंटकर ग्रामवासियों को बुन्देलखण्ड के जल संकट तथा इसके बचाव पर चर्चा की। उन्होनें जल संरक्षण हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में प्रख्यात गजलकार अर्जुन सिंह चाँद के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिगारा के प्रधानाचार्य शौकत अली की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संजीब दुबे, अजय साहू, संजय तिवारी ‘राष्ट्रवादी’, डाॅ. मुहम्मद नईम, डाॅ. श्वेता पाण्डेय सहित शिविरार्थियों अंशुल नामदेव, गरिमा नामदेव, प्रियांशु गुप्त, अंशिका, विधि घोष, संस्कृति गिरवासिया, मेघा अहिरवार, मेघा कुशवाहा, आंचल, शिवानी आदि ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह चांद ने स्वयंसेवकों का आव्हान किया कि सोशल मीडिया के दौर में, युवाओं द्वारा साहित्य सृजन किया जाना, संवेदनशील समाज का द्योतक है। भले ही युवा प्रेम और विरह की रचनायें लिखता है, लेकिन अगर उसमें मौलिकता है तो वह रचना श्रेष्ठ है। उन्होनें युवाओं का आव्हान किया कि वे अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग राष्ट्रहित में लगायें। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष शौकत अली ने ग्रामीणांे मंे जागरुकता के प्रसार हेतु स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा की। शिविर में इकाई पंचम के पूर्व स्वयंसेवकों गरिमा कौशिक, संजय सतोइया, अंजना अहिरवार, संस्कृति गिरवासिया, मेघा, मीनू ने अपने-अपने अनुभवों को शिविरार्थियों के साथ सांझा किये तथा उनका आव्हान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शिविरार्थियों को दस समूहों में बांटकर बालिका शिक्षा, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरुकता, निर्धनता निवारण, अशिक्षा, साम्प्रदायिक सद्भाव, बाल श्रम उन्मूलन व स्वच्छता जैसे बिन्दुओं पर मौलिक नारे लेखन का कार्य किया गया। शिविर का प्रारम्भ एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘‘उठें समाज के लिए, उठें, उठें’’ व ध्येय गीत ‘‘हम होगें कामयाब’’ से हुआ। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुहम्मद नईम ने, स्वागत शिविरार्थी अमन नायक ने व आभार डाॅ. श्वेता पाण्डेय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिगारा गोविन्द सिंह यादव, समाजसेवी केशव घोष, डाॅ. अजय कुमार गुप्ता, डाॅ. अभिषेक गुप्ता, सचिन यादव, मानसी सक्सेना, नेहा राव, सबीहा अंसारी, सत्यम् यादव, मोहित यादव, एजाज खान, नवनीत द्विवेदी, रितिका भारद्वाज, शिवानी यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY