नया भारत युवाओं का भारत है

राष्‍ट्रीय सेवा योजना के कैम्प में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

0
698

झांसी। बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय की राश्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम,चतुर्थ और सप्तम इकाई का कैम्प मलिन बस्ती, खालसा में प्रारंभ हुआ। इसमें तीनों इकाई के लगभग दौ सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज भारतीय वायु सेना द्वारा पाक पर किये गये हमले के उपलक्ष में भारत माता की जयकारे के नारे से संपुर्ण षिविर गुंजायामान हो उठा। मुख्य अतिथि कला संकाय के अधिश्ठाता प्रो सी बी सिंह ने षिविर के उदघाटन में कहा की युवाओं पर अहम जिम्मेदारी है। देष और समाज को में व्याप्त जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर हमें राश्ट्र निर्माण की नींव रखनी है। नया भारत युवाओं का भारत है। स्वच्छता एवं षिक्षा दो ऐसे हथियार हैं जिनके उपयोग से अनकों व्याधियों पर विजय पायी जा सकती है। कार्यक्रम अधिकारी डा मुन्ना तिवारी ने कहा की राश्ट्रीय सेवा योजना का उद्ेष्य ऐसे नागरिकों का निमार्ण करना है जो अपनी जिम्मेदारीयों का तो निर्वाहन करें हीं बल्कि अपने आस पास के लोगों को भी समाजिक हित की गतिविधियों के प्रति जागरूक करें।

विशय की रूपरेखा रखते हुए डा यतीन्द्र मिश्रा ने कहा की समाजकार्य क जिम्मेदारी किन्हीं विषेश लोगों की नहीं अपितु सभी की है। कोई हमारे लिये क्या करेगा की जगह हम लोगों के लिये क्या कर सकते हैं इसका चिंतन लगातार करने की आवष्यकता है। कैम्प में छात्रों द्वारा मलिन बस्ती मेें सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बस्ती के बच्चों को षिक्षा के प्रति जागरूक किया। उदघाटन षिविर का संचालन डा जितेन्द्र बबले एवं धन्यवाद ज्ञापन डा षिल्पा षर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY