एक हसीना के कई दीवाने, एक की हत्या

हत्‍या के बाद एक आरोपी शिकंजे में दो फरार

0
857

चित्रकूट। माता पिता तथा किरायेदार के भाई बहिन व पत्नी को प्रयागराज से कुम्भ स्नान कराकर वापस चित्रकूट पहुॅचे विजय पाराशर की आशिनाई के चलते विगत रात्रि तुलसीदास महाविद्यालय चित्रकूट मे अज्ञात हत्यारो ने गोली मारकर हत्या कर दी है और हत्यारे फरार हो गये है। घटनास्थल पर पहुॅची थाना चित्रकूट पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेेेज दिया। हत्यारो की धड़ पकड़ के लिए पुलिस आरोपियों के सम्भावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही है। चित्रकूट पुलिस के अनुसार विजय पाराशर की हत्या मे शामिल एक व्यक्ति को बंदी बना लिया गया है। अन्‍य दो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार विजय पाराशर उर्फ विसखापड़ महाराज पुत्र बिंदादीन पाराशर निवासी कबरई गत दिनो अपने पिता बिंदादीन माॅ रामदेवी तथा मकान किरायेदार मृत्युंजय तिवारी तथा मृत्युंजय तिवारी की पत्नी श्रीमति सरिता तिवारी, सरिता का देवर चिन्टूॅ का नन्द वविता को साथ लेकर प्रयागराज कुम्भ स्नान कराने ले गया था। कुम्भ स्नान कर अपने निजी वाहन से प्रभु राम की तपोस्थली चित्रकूट पहुॅचा था, विजय पाराशर अपने पिता बिंदादीन तथा माॅ रामदेवी को लक्ष्मी भवन मे छोड़कर घर वापस आ रहा था। विजय पाराशर की गाड़ी मे श्रीमति सरिता तिवारी पत्नी मृत्युंजय तिवारी नन्द वविता तथा देवर चिन्टू बैठा हुआ था और सरिता का पति मृत्युजंय तिवारी अन्य के साथ दूसरी गाड़ी मे बैठा हुआ था। विजय पाराशर निजी कार तुलसीदास महाविद्यालय के पास से गुजरते समय अज्ञात हत्यारो ने विजय पाराशर की गाड़ी को रोककर ताबड़तोड़ गोलियो की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। चीर पुकार सुन घटनास्थल पर पहुॅची यूपी 100 पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया और मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक चित्रकूट थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुॅच गये। विजय पाराशर की हत्या आशिकी के चलते होना बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धाम कर्वी ने बताया कि मृतक विजय पाराशर के अवैध सम्बंध किसी और से नही किरायेदार महिला सरिता तिवारी से होना बताया है और अवैध सम्बंधो के चलते सरिता तिवारी परिवारिजनो के इसारे पर हत्या होना बताया जा रहा है। हालाकि घटना के समय श्रीमति सरिता तिवारी और उसका देवर चिंटू तथा नन्द वविता साथ मे होना बताया गया है। सरिता तिवारी का पति मृत्युंजय तिवारी भी दूसरी गाड़ी मे अन्य लोगो के साथ पीछे चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत्युंजय तिवारी मुख्य रूप से झारखण्ड का निवासी है और लम्बे समय से कबरई मे परिवार सहित विजय पाराशर के घर किराये से रह रहा था। मृत्यंुजय तिवारी एलएनटी का ऑपरेटर है। पुलिस की मानेे तो विजय पाराशर और श्रीमति सरिता तिवारी के अवैध सम्बंध बताये जा रहे है। मृतक विजय पाराशर की बदचलनी के कारण उसकी पत्नी अपने दोनो बच्चो को साथ लेकर झाॅसी मे रह रही है। थाना चित्रकूट धाम कर्वी पुलिस ने विजय पाराशर की हत्या मे सम्मिलित एक युवक को बंदी बना लिया है।

LEAVE A REPLY