दृष्‍टि से दिव्‍यांगों संग बांटी शिवरात्रि की खुशियां

0
794

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की महानगर महिला व्यापार मंडल इकाई द्वारा शिवपुरी रोड स्थित दृष्टिबाधित छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के साथ शिवरात्रि पर्व मनाया गया। इस दौरान व्‍यापार मण्‍डल के सदस्‍यों ने बच्चों को पठन पाठन सामग्री, फल, प्रसाद आदि का वितरण किया। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी ने उनको शिवरात्रि के बारे में जानकारी दी। वहीं महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष शालिनी गुरबख्शानी ने बताया कि बुन्‍देलखण्‍ड दृष्‍टिहीन एवंं दिव्‍यांग कल्‍याण संस्‍थान का नन्‍दनपुरा स्‍थित छात्रावास बना हुआ है, जिसमें कई दिव्‍यांग बच्‍चे रहते हैं। संस्‍थान द्वारा इन बच्‍चों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी देने, रेेेल व रोडवेज बसों में सुविधाओं की जानकारी देने, उनके लिए रोजगार की व्‍यवस्‍था करने के प्रयास किए जाते हैं। साथ ही उनको लिफाफे, अगरबत्‍ती, मोमबत्‍ती आदि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके अलावा उनको संगीत भी सिखाया जाता है। उन्‍होंने इस दौरान लोगों और संस्‍थाओं से इन दृष्‍टिहीन दिव्‍यांग बच्‍चों के सहयोग के लिए पहनने, ओढ़ने के वस्‍त्र, खाद्य सामग्री सहित आर्थिक सहयोग देने की अपील भी की। इस मौके पर महामंत्री शिवानी अग्रवाल, दीपा जैन, सारिका मल्होत्रा, महिमा जायसवाल, रिक्की चावला, शालू गर्ग, कंचन सक्सेना, कविता शर्मा, शालिनी मदान, आभा श्रीवास्‍तव, मनु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY